614 दिनों के बाद इस खूंखार बल्लेबाज की होगी टीम इंडिया में वापसी, बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए बनेगा काल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

लगभग 7 महीनों के बाद भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। 19 सितंबर से भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के लिहाज से दोनों देशों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। रोहित शर्मा एंड कंपनी दोनों टेस्ट मैच जीतकर WTC अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। IND vs BAN सीरीज के दौरान एक विस्फोटक खिलाड़ी 614 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगा।

IND vs BAN: 614 दिनों के बाद होगी इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी

  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू होने में 18 दिन बचे हैं। 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आयोजन होगा। यदि भारत 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लेता है तो उसके लिए WTC फाइनल में जगह बनाना आसान हो जाएगा।
  • हालांकि, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का एक घातक बल्लेबाज 614 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है।

स्पिनर के खिलाफ मचाता है कोहराम

  • यह खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को अपने दम पर जीत दिलाने की क्षमता रखता है। इसकी मौजूदगी से ही विपक्षी टीम के खेमे में खौफ की लहर दौड़ उठती है।
  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ये ताकत और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। 614 दिन यानी लगभग डेढ़ साल के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
  • साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद उन्हें कई महीनों तक टीम से दूर रहना पड़ा।

IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए बनेगा काल

  • हालांकि, अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी भारत के एक्स-फैक्टर की कमी पूरी कर सकता है।
  • उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के सामने बड़े से बड़े गेंदबाज की हालत खराब हो जाती है। ऋषभ पंत के पास स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने का हुनर है। स्पिनर पर दबाव बनाते हुए वह छक्के-चौकों की बरसात करते हैं।
  • उनकी यही खूबी IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और भारत की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की जगह खाने आया गौतम गंभीर का चेला, 300 के स्ट्राइकरेट से 165 रन जड़कर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… इंग्लैंड के काउंटी में चमका कोहली का उतराधिकारी, अंग्रेजों की कुटाई करते हुए जड़ा तूफानी शतक, भारत का झंडा किया ऊँचा

indian cricket team rishabh pant IND vs BAN IND vs BAN 2024