New Update
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हैं. लेकिन, उनकी वापसी के बाद साल 2024 में टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. दिल्ली औसतन प्रदर्शन के चलते सुपर-4 में भी प्रवेश नहीं कर सकी.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे थी कि पंत को आगामी सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है. लेकिन, अब बड़ी खबर सामने आ रही है ऋषभ दिल्ली के लिए खेलने के लिए राजी हो गए हैं. लेकिन, उन्होंने टूर्नामेंट खेलने से पहले कुछ यह शर्ते रखी हैं.
Rishabh Pant दिल्ली से खेलने के लिए हुए तैयार
- IPL के 18वें सीजन की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL का आयोजन कराने जा रहा है.
- जिसकी शुरूआत 17 अगस्त से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
- ऋषभ पंत उद्धाटन सत्र के पहले दिन नजर आने वाले हैं. इस बात की उन्होंने खुद पुष्टी कर दी है.
पंत सिर्फ इतने मैचों में ही लेंगे हिस्सा
- दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली -6 के लिए दिल्ली सुपरस्टार्स का हिस्सा होंगे. लेकिन, पंत ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 ही मैच खेल पाएंगे.
- इस टूर्नामेंट के अधिकारियों मे पंत को खेलने के लिए फोर्स किया था. जिसकी वजह से वह माना नहीं कर सके.
- वहीं दूसरी ऋषभ पंत का DPL में नहीं खेल पाना आयोजकों के लिए बड़ी चिंता था. हालांकि भारती खिलाड़ी ओपनिंग मैच में हिस्सा लेंगे. उसके लिए आयोजको के लिए पंत की प्रतिबद्धता का सम्मा किया है.
इस वजह से पूरे टूर्नामेंट का नहीं बन पाएंगे हिस्सा
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 14 महीनें क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
- दिलीप ट्रॉफी 2025 की 4 सितंबर से शुरूआत होने जा रही है. पंत भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
- वहीं उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे.
- DPL से जुड़े सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
''उन्हें नेशनल क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से फिट होन है. DPL से पहले देश है. वह इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलकर लाल बॉल क्रिकेट की तैयारियों के लिए वापस लौट जाएंगे.''
यह भी पढ़े: 26 की उम्र में अपना करियर खत्म मान चुका है ये भारतीय क्रिकेटर, बोला – “मुझे कोई उम्मीद नहीं…”,