भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे Rishabh Pant, इस अहम सीरीज में करेंगे वापसी
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे Rishabh Pant, इस अहम सीरीज में करेंगे वापसी

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण क्रिकेट मैदान से बाहर हैं. पिछले साल अपनी कार से दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते वक्त उनकी कार भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी . इस हादसे के बाद से वह लगातार टीम से बाहर हैं. इस वजह से उन्हें कई बड़े टूर्नामेंट मिस करने पड़े हैं. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी मिस कर सकते हैं. ,

Rishabh Pant एनसीए में रिहैब कर रहे

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत, इस अहम सीरीज में करेंगे वापसी
मालूम हो कि चोट के बाद ऋषभ पंत*Rishabh Pant) इन दिनों एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं, जहां उनकी फिटनेस में काफी सुधार हुआ है. हालांकि, वह मैदान पर कब वापसी करेंगे इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ खबरें हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जनवरी में भारत आ रही है.

इस वजह से आपको टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलेगा

Rishabh Pant (1)

उम्मीद है कि अगर इस दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिट रहे तो उन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि, इस दौरान सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. लेकिन अगर वह वापसी भी करते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलना मुश्किल है. इसकी वजह ये है कि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी को कभी मौका नहीं देगी, जिसने पिछले 1 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी, जिन्हें पिछले एक साल में मौका दिया गया है. मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में जितेश शर्मा और ईशान किशन पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि ये दोनों मेगा इवेंट टीम की पसंद बने रहेंगे.

ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 33 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बनाए. इसके अलावा पंत ने 30 वनडे मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 865 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं.

इसके अलावा पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं और उनकी 97 पारियों में इस खिलाड़ी ने 34.61 की औसत से 2,838 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : BAN vs NZ: विलियमसन का शतक गया बेकार, अपने घर में बांग्ला शेरों ने लगाई दहाड़, न्यूज़ीलैंड को 150 रनों से रौंदकर रचा इतिहास