टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप और वनडे विश्व कप से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी, सालभर के लिए क्रिकेट से टूटा नाता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप और वनडे विश्व कप से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी, सालभर के लिए क्रिकेट से टूटा नाता

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी व्यस्त और काफी महत्वपूर्ण साल है. टीम इंडिया को इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन की समाप्ती के बाद जून में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद सितंबर में टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलेगी और फिर अक्टूबर नवंबर में ही भारत में वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) आयोजित होगा. इन बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम को सभी बड़े खिलाड़ियों की जरुरत होगी लेकिन एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक बड़ा खिलाड़ी इंजरी की वजह से इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर हो गया है.

अगले 8 महीने से तक क्रिकेट से रहेंगे बाहर

publive-image

हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जो इंजर्ड होकर पिछले 4 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक पंत अगले 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पंत की रिकवरी की रफ्तार तेज है बावजूद इसके उन्हें लगभग 8 महीने का समय लग सकता है.  इसका अर्थ हुआ कि पंत एशिया कप और फिर विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे.

दिल्ली टीम को सपोर्ट करने पहुँचे थे

publive-image

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखा गया था. पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को IPL के एक मैच के दौरान सपोर्ट करने पहुँचे थे. बता दें कि पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं लेकिन इंजरी की वजह से वे इस सीजन से बाहर हैं लेकिन टीम के विशेष अनुरोध पर वे उन्हें अपना समर्थन देने पहुँचे थे.

बाल-बाल बचे थे ऋषभ पंत

publive-image

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सिडेंट 30 दिसंबर 2022 की सुबह अपने होम टाउन जाते हुए रुड़की के पास हो गया था. इस भयानक दुर्घटना में पंत की जान बाल बाल बच गई थी. उनकी कार पूरी तरह जल गई थी. एक्सिडेंट के बाद आस पास के लोगों ने पंत की जान बचाई थी. उनका इलाज पहले देहरादुन के मैक्स अस्पताल और फिर मुंबई में हुआ फिलहाल वे (Rishabh Pant) घर पर हैं और अपनी फिटनेस प्राप्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैप्टन कूल का लाइव मैच में फूटा गुस्सा, साथी खिलाड़ी भी खाए खौफ, वायरल हुआ एमएस धोनी का दंग कर देने वाला वीडियो

team india india cricket team rishabh pant asia cup 2023 ODI WC 2023