अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, अब इस सीरीज में करेंगे वापसी

Published - 23 Jul 2023, 10:05 AM

Rishabh Pant will not be able to play World Cup 2023 and IPL 2024 Said Ishant Sharma

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. फिलहाल ये विकेटकीपर बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहा है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं. बीसीसीआई भी चाहती है कि ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले फिट हो जाए. इसके लिए बोर्ड सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करने को तैयार है. इसी बीच पंत के साथ लंबे समय कर खेल चुके टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने उनकी वापसी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

ऋषभ पंत को लग सकता है लंबा वक्त

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने जियो टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि,

'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में जो चर्चा चल रही है कि वे वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, ये सही नहीं है. मैं उनसे IPL 2023 के दौरान मिला था और उसी आधार पर कह रहा हूँ कि वनडे विश्व कप 2023 तो छोड़िए वे अगले IPL तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे.'

ईशांत शर्मा का ये बयान पंत और उनके फैंस के लिए निराशाजनक है.

ईशांत शर्मा का बयान कितना सही

Ishant Sharma
Ishant Sharma

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने जो कुछ भी कहा है उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ईशांत लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और अभी भी सक्रिय हैं. उन्हें बहुत अच्छी तरह से पता है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए एक खिलाड़ी का फिटनेस स्तर क्या होना चाहिए. पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह की फिटनेस चाहिए उस स्तर तक पहुँचने के लिए वास्तव में ऋषभ पंत को अभी भी 8 से 10 महीने का समय लग सकता है.

30 दिसंबर 2022 की सुबह हुआ एक्सिडेंट

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 30 दिसंबर 2022 की सुबह नया साल मनाने के लिए अपने होम टाउन जा रहे थे तबी रुड़की के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया. ये हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह जल गई और वे खुद गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए थे. उनके काफी चोटे आई थी. पहले उनका ईलाज देहरादून और फिर मुंबई में हुआ. फिलहाल वे रिकवरी की राह पर हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञों की देखरेख में अपनी फिटनेस को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

team india World Cup 2023 IPL 2024 rishabh pant ishant sharma