जानलेवा हादसे में बचने के बावजूद खत्म नहीं हुई ऋषभ पंत की मुश्किलें, लगेगा ओवरस्पीडिंग का केस! उत्तराखंड DGP ने किया साफ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rishabh Pant will face a case of overspeeding! DGP made it clear

टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। पंत की गाड़ी घर जाने से पहले रूड़की में डिवाईडर से टकरा गई है। इस भयंकर हादसे में उनके माथे, दाहिने घुटने, दाहिनी कलाई, टखने समेत कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

इसी बीच फॉरेंसिक की एक टीम हादसे वाली जगह पर चांज पड़ताल करने के लिए वहां पहुंची। इसी  बीच उत्तराखंड़ के डीजीपी ने हादसे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि पंत के खिलाफ गांड़ी तेज चलाने यानि ओवरस्पीडिंग का केस दर्ज होगा या नहीं।

डीजीपी ने Rishabh Pant को लेकर दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant accident latest updates: BCCI in touch with Pant's family, doctors; Indian wicketkeeper fell asleep behind wheel - BusinessToday

दिल्ली से रूड़की जाते समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में युवा खिलाड़ी को गंभीर चोटे आई है। इसी बीच उत्तराखंड के डीजीपी ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी अपड़ेट दी है। डीजीपी अशोक कुमार से जब सवाल किया गया कि क्या इसे आप ओवर स्पीडिंग की केस की तरह देख रहे हैं? सवाल का उत्तर देते हुए 'आजतक' से बातचीत करते हुए डीजीपी ने बताया कि,

"यह सिंपल स्लीपिंग का केस है। मेरे अधिकारियों ने मुझे ओवरस्पीडिंग को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हुई। इससे पहले पंत ने भी शुक्रवार को हादसे के बाद बताया था कि उन्हें झपकी आ गई थी"

गौरतलब है कि, इससे पहले पंत (Rishabh Pant) भी होश में आने के बाद इस बात को कबूल कर चुके है कि कार चलाते समय उन्हें नींद आ जाती है और गाड़ी का एक्सीडे़ हो जाता है।

Rishabh Pant की हालत में हुआ सुधार

Rishabh Pant car accident - News Google India

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नए साल की शुरूआत अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजार कर करना चाहते थे। इसके लिए वो रूड़की के लिए रवाना भी हो चुके थे। खबरों की माने तो सुबह 5:30 बजे नारसन के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पंत खुद ही ड्राइव कर रहे थे। लेकिन, एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उन्हें तुरंत आसपास के लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इतना ही नहीं कुछ ऐसी अपडेट भी सामने आ रही हैं कि पंत की पैर की हड्डी भी टूट गई है और उनकी पीठ पर गंभीर चोटे आई हैं। फिलहाल उन्हें दिल्ली से देहरादून रेफर कर दिया गया है। डाक्टर की माने तो उनकी हालत में अभी काफी सुधार है।

rishabh pant Iindian cricket team Rishabh Pant Car Accident