आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रही। सीजन के शुरू होने से पहले टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से वह इस साल डीसी के साथ नहीं जुड़ सके हैं। ऐसे में टीम और फैंस को उनकी कमी काफ़ी खल रही है। इसी बीच दर्शकों के लिए एक खुश खबरी सामने है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शिरकत करेंगे।
Rishabh Pant गुजरात के खिलाफ़ मैच में करेंगे शिरकत
आईपीएल 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट के पांच से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने ने अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ खेला था। इस मैच में टीम को 50 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फैंस और टीम को नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी काफ़ी खली।
इसी बीच अब इन फैंस के लिए एक खुश खबरी सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ खेले जाने वाले मैच में दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आएंगे। बता दें कि ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Rishabh Pant will be at the stadium tomorrow to support Delhi Capitals. (Source - PTI)
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2023
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार
पहली जीत की खोज में होगी दिल्ली कैपिटल्स
4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ खेले जाने वाले मैच को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत की खोज में होगी। टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया था। जिसमें उन्हें 50 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में डीसी ये मैच जीत टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि, डेविड वॉर्नर के सेना के लिए टाइटंस को चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि गुजरात ने अपने पिछले मैच में धांसू प्रदर्शन किया था। लिहाजा, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला ये मैच काफ़ी रोमांचक होने वाला है।
यह भी पढ़ें: RCB vs MI Highlights: विराट-फाफ ने 60 मिनट में हिला डाली MI की दुनिया, RCB ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदकर दर्ज की धमाकेदार जीत