मेलबर्न टेस्ट से होगी ऋषभ पंत की छुट्टी! जुरेल नहीं ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस, KL के पास होगी कीपिंग

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है। ऐसे में इस मुकाबले से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की छुट्टी होती नजर आ रही है तो वहीं कौन लेगा उनकी जगह जानेंगे इस रिपोर्ट में....?

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant

ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम इंडिया और मेजबानों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तीन मुकाबलों के बाद ये सीरीज अब एक अहम पड़ाव पर खड़ी है। दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में टीमें जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी। 

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है। ऐसे में इस मुकाबले से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की छुट्टी होती नजर आ रही है तो वहीं उनकी जगह जुरेल नहीं बल्कि केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- बुमराह कप्तान, जडेजा, शमी, सूर्या और हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India! रोहित शर्मा बाहर!

मेलबर्न टेस्ट से ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी!

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मेलबर्न में होने वाले अगले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। उनका प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। बल्ले के साथ साथ विकेट के पीछे भी गेंद उनका साथ नहीं दे रही है। इस सीरीज में अब तक वो कई कैच छोड़ चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले तीन मुकाबलों में 96 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका सार्वाधिक स्कोर 37 रन रहा है। 

राहुल ले सकते हैं पंत की जगह

Rishabh Pant

अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि टीम इंडिया के पास ध्रुव जुरेल के रूप में ऑप्शन उपलब्ध है लेकिन उनको प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में उनको मौका दिया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पर्थ मुकाबले में वो 2 पारियों में केवल 12 रन ही बना पाए थे। ऐसे में केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेकीपर के तौर पर भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

सरफराज को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने के साथ ही अगर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है। सरफराज खान ने अभी तक इस दौरे पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसी के चलते उनको प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर टीम मैनेजमेंट विचार कर सकता है। अपने शुरूआती करियर में ही सरफराज ने कई बार उतार चढ़ाव का सामना किया है। लेकिन अभी तक उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं हो पाई है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- IND vs AFG: चक्रवर्ती-संजू-रिंकू-पराग का डेब्यू, ईशान-अय्यर को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में खेलने को तैयार ये 16 भारतीय खिलाड़ी

kl rahul Border Gavaskar Trophy 2024-25 rishabh pant ind vs aus Dhruv Jurel