भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लम्बे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। पिछले साल दिसम्बर में उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर गए। वहीं, अब ऋषभ पंत के फ़ैन्स के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। ख़बर है कि वह (Rishabh Pant) जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
Rishabh Pant की जल्द होगी मैदान पर वापसी
दरअसल, दिसंबर 2022 में एक घातक दुर्घटना का शिकार होने के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल अपने घर रुड़की जाते समय उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि, फैंस लगभग एक साल से उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इन प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वह अगले साल फरवरी के अंत तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
Major updates on Rishabh Pant:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2023
- Pant set to lead DC in IPL 2024.
- He is undergoing rehab at NCA.
- Expected to regain fitness by the end of February.
- He will take up keeping duties only if he is cleared by BCCI or else will focus on batting & fielding in IPL. pic.twitter.com/VDT2XSldvn
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस दिन Rishabh Pant एक्शन में आएंगे नजर!
गौरतलब है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फरवरी के अंत तक पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वह आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आ सकते हैं और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। अभी वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। इसलिए उनके फरवरी 2024 तक फिट होने की पूरी उम्मीद है।
ऐसे में ऋषभ पंत का अगले साल होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना तय है। हालांकि, बीसीसीआई उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 में तभी कार्यभार संभालेंगे जब बीसीसीआई से मंजूरी मिल जाएगी अन्यथा वह आईपीएल में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण पर ही ध्यान देंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू