VIDEO: विराट कोहली को आउट करने के बाद पंत को भी सस्ते में जैमिसन ने किया चलता

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant

न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी। काइल जैमिसन की गेंदों में फंसकर भारत के 5 बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवाए। इसमें विराट कोहली, Rishabh Pant, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह को चलता किया। सभी को झटका लगा जब कोहली के आउट होने के चंद ओवरों के बाद ही ऋषभ पंत सिर्फ 4 रन पर ही आउट हो गए।

4 रन पर विकेट गंवा बैठे Rishabh Pant

विराट कोहली के 44 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर आए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत। सभी को उम्मीद थी कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पंत टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मौके में कुछ खास करके दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जोशीले युवा बल्लेबाज मैदान पर आए, तब भारत का स्कोर 149-4 का था।

Rishabh Pant से जितनी उम्मीदें थी, वो चूर हो गईं, जब 22 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 4 रन के स्कोर पर वह काइल जैमिसन के हत्थे चढ़े। जैमिसन ने पंत को अपनी गेंद में फंसाया और स्लिप पर खडे़ टॉम लाथम ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और भारत ने अपना पांचवा विकेट Rishabh Pant के रूप में गंवा दिया। इसके बाद दूसरे बल्लेबाज भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और भारत की पहली पारी कुल 217 रन पर ही सिमट गई।

गेंदबाज ही करा सकते हैं अब वापसी

rishabh pant

Team India ने पहली पारी सिर्फ 217 के स्कोर पर ही सिमट गई है। अब क्योंकि बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके, तो अब मैच में भारत को वापस लाने का जिम्मा गेंदबाजों के कंधों पर है। अब यदि Team India को वापस मैच में आना है, तो मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने होंगे, क्योंकि कीवी टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजी इकाई है। इसलिए यदि एक बार बल्लेबाज सेट हो गए, तो वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं और मैच को भारत से दूर, बहुत दूर ले जा सकते हैं।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी के साथ शामिल हैं, तो वहीं 2 स्पिनर रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन हैं। हालांकि तीसरे दिन के दूसरे सेशन के खत्म होने तक न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लाथम व डेवन कॉन्वे ने मिलकर बिना किसी नुकसान 36 रन जोड़े हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया ऋषभ पंत