New Update
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से टीम इंडिया में काफी बदलाव का दौर जारी है। इस बात की पूरी संभावना है कि गंभीर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे जो क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में निपुण हैं। यानी वो बैट, बॉल और फील्डिंग में अपना 100 फीसदी दे सकें। लेकिन हाल ही में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो बल्ले से लगातार फ्लॉप है लेकिन उसने गुरु गंभीर को इम्प्रेस करने और टीम में बने रहने के लिए अनोखी चाल चली है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं।
Gautam Gambhir को इम्प्रेस करने के लिए इस खिलाड़ी ने खेला नया दांव
- मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से टीम इंडिया का कोचिंग पद संभाला है, तब से एक चीज बेहद खास देखने को मिली है। वो बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराते हैं।
- सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ओवर गेंदबाजी की है। रिंकू और सूर्या ने टी20 में गेंदबाजी की थी। रोहित शर्मा ने वनडे में गेंदबाजी की।
- हालांकि, बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजी करना हर टीम के लिए फायदेमंद होता है। खास तौर पर वनडे क्रिकेट में।
ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी
- वनडे में गेंदबाजी करके कप्तान अपनी टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को उतार सकता है। इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाई।
- ऐसे में अब ऋषभ पंत बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाने की गंभीर की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में वे गेंदबाजी करते नजर आए। उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी।
- लेकिन उन्होंने गेंदबाजी की। पंत की गेंदबाजी भले ही सामान्य हो। लेकिन अगर इसका दूसरा पहलू देखें तो समझ में आता है। आखिर उन्होंने गेंदबाजी क्यों जारी रखी।
वनडे टीम में जगह बनाने के लिए ऐसा कदम
- ऋषभ पंत के गेंदबाजी करने की वजह टीम इंडिया के लिए वनडे टीम में जगह बनाना हो सकता है।
- आपको बता दें कि वनडे में विकेटकीपर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद राहुल हैं। पंत दूसरे नंबर पर हैं।
- ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे टीम में पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं है, इसके उलट राहुल की बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी अच्छी है।
- ऐसे में राहुल की मौजूदगी में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है, इसलिए वह बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाने के बारे में सोच रहे हैं और इसी कारण वह गेंदबाजी कर रहे हैं।