कोई खंबे से तो कोई टकराया दीवार से, सड़क दुर्घटना में यह 5 क्रिकेटर गंवा चुके हैं जान, ऋषभ पंत लकी थे जो बच निकले

Published - 31 Dec 2022, 05:21 AM

Rishabh Pant - cricketers who died in car accident

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)30 दिसंबर को एक भयानक कार एक्सीडेंट (Accident) मे बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. इस घटना में उनकी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और पंत की जान मुश्किल से बच पाई. दुर्घटना ग्रस्त हुई कार की तस्वीरे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक रहा होगा.

फिलहाल भारतीय खिलाड़ी खतरे से बाहर है और बीसीसीआई की ओर से उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान किया जा रहा है. इससे पहले भी कई क्रिकेटर सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. जिसमें से कई दिग्गजों की जान भी गई है। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी.

साइमंड्स ने रोड़ Accident में गंवाई जान

Andrew Symonds - 4 Cricketer who died in Road Accident

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हनफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)ने मई 2022 में साइमंड्स ने रोड एक्सीडेंट (Accident) में दुनिया को अलविदा कह दिया था. टाउंसविले से करीब 50 किमी दूर हर्वे रेंज में उनका एक्सीडेंट हुआ था

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 2 शतक, 10 अर्धशतकों की बदौलत 1462 रन, वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से कुल 5088 रन बनाए

रुनाको मॉर्टन की सड़क हादसे में हुई मौत

Runako Morton
Runako Morton

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रुनाको मॉर्टन (Runako Morton) की 33 साल की उम्र में ही मार्च 2012 में सड़क हादसे में मौत हो गई. सेंट्रल त्रिनिदाद के चेस गांव में वो हाईवे पर पोल से टकरा गए थे. मॉर्टन एक क्रिकेट मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे और अपनी कार में अकेले थे

मॉर्टन ने अपने टेस्ट करियर में 15 टेस्ट और 56 वनडे खेले हैं. उन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जो उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ. टेस्ट मैचों में मॉर्टन ने 22.03 की औसत से 573 और वनडे में 33.75 औसत से 1519 रन बनाए थे. वनडे में मॉर्टन ने दो शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए थे.

बेन होलिओक ने भी सड़क दुर्घटना में गवाईं जान

Ben Hollioake
Ben Hollioake

इंग्लिश क्रिकेटर बेन होलियोक (Ben Hollioake) की कार सड़क पर फिसल गई थी और एक दीवार से टकरा गई थी. इस हादसे में मार्च 2002 में मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने मजह 24 साल की उम्र मे ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि इस घटना के दौरान होलियोक साथ के साथ उनकी गर्लफ्रेंड थी, जो बच तो गई, हालांकि वह 3 सप्ताह कोमा में रहीं.

साल 1994 में वो सरे की टीम से जुड़े और 1996 में इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. होलियोक ने अपने वनडे करियर में कुल 20 मैच खेले और उसमें 20.60 की औसत से 309 रन बनाए. 2 टेस्ट में उन्होंने 44 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेन ने 2794 रन बनाए और 126 विकेट झटके.

22 साल की उम्र मंजूरुल रोड़ एक्सीडेंट में तोड़ा दम

Manjural Islam Ran accident
Manjural Islam Ran accident

सड़क दुर्घटनाएओं सबसे कम उम्र 22 साल में जान गंवाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी मंजूरुल इस्लाम राणा (Manjural Islam Rana) का नाम आता है. जिन्होंने 16 मार्च 2007 को 22 साल की उम्र में सड़क हादसे (Accident) में दुनिया को अलविदा कह दिया था. बांग्लादेश की टीम 2007 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में थी.

उसी दौरान उनकी बाइक एक मिनी बस से टकरा गई और वो खड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गए. बता दें कि मंजूरुल इस्लाम ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए 17 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें 24 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि वनडें में 34 मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम किए थे.

एज्रा मोसेल को कार सवार ने टक्कर मार दी

Ezra Moseley Ran accident
Ezra Moseley Ran accident

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसले (Ezra Moseley) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. फरवरी 2021 में उन्हें बारबाडोस के एबीसी हाईवे पर साइकिल चलाते वक्त एक कारसवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी. जिसमें उन्होंने 63साल की उम्र में अपने प्राण गंवा दिए

पूर्व क्रिकेटर एज्रा मोसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों मे मैदान पर उतरने का मौका मिला था. उन्होंने कुल मिलाकर 76 मैच खेले जिसमें 23.31 के औसत से कुल 279 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 79 लिस्ट ए मैच में 102 विकेट भी झटके.

यह भी पढ़े: सहवाग-राशिद से लेकर रिकी पोंटिंग तक… ऋषभ पंत की नाजुक हालत देख क्रिकेट जगत में छाई मायूसी, जल्द ठीक होने की मांगी दुआएं

Tagged:

rishabh pant
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर