198 दिन बाद ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी, दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में दिखाई गजब की फिटनेस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
198 दिन बाद Rishabh Pant की मैदान पर वापसी, दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में दिखाई गजब की फिटनेस

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहा यह खिलाड़ी तेजी से अपनी फिटनेस को पाने की तरफ बढ़ रहा है. इसी वजह से हमेशा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी के कयास लगते रहते हैं. पंत (Rishabh Pant) बीच-बीच में कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे उनके फैंस उनकी जल्द वापसी को लेकर और भी ज्यादा रोमांचित हो उठते हैं. एकबार फिर इस खिलाड़ी ने ऐसा ही कुछ किया है.

ग्राउंड में पहुंचे Rishabh Pant

Rishabh Pant

कहा जाता है कि खिलाड़ी की परिस्थिति चाहे जैसी हो वो अपने आप को क्रिकेट के मैदान में जाने से नहीं रोक पाता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ भी कुछ ऐसा ही है. IPL के दौरान वो अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे थे. अब ये विकेटकीपर बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का सेमीफाइनल देखने के लिए बेंगलुरु पहुँचा था. जहां पहले मुकाबले काफी फिट देखा गया.

हार्दिक पांड्या भी दिखे साथ में

Rishabh Pant was seen watching Duleep Trophy semi final with hardik pandya

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल देखने के लिए बेंगलुरु के स्टेडियम में अकेले नहीं पहुँचे थे बल्कि उनके टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी मौजूद थे. दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ सेमीफाइनल का आनंद लिया बल्कि एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हुए भी नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच सेमीफाइनल चल रहा था जिसे साउथ जोन ने 2 विकेट से जीत लिया.

क्या विश्व कप तक फिट हो पाएंगे पंत?

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वे वनडे विश्व कप 2023 तक फिट हो पाएंगे? इस बेहद महत्वपूर्ण सवाल का उत्तर शायद नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत उम्मीद से बेहतर रिकवर कर रहे हैं. लेकिन वनडे विश्व कप तक उनका फिट होकर फिल्ड पर लौटना संभव नहीं है. उन्हें उससे ज्यादा वक्त की जरुरत होगी. बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक जानलेवा कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली का बड़ा दावा, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, लिस्ट में भारत के 2 दुश्मन शामिल

hardik pandya duleep trophy rishabh pant