IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत ने की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 से पहले Rishabh Pant ने की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया में वापसी कब करेंगे? वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे? क्या वह आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे? ऋषभ पंत को लेकर ये कुछ सवाल हैं जो इस वक्त क्रिकेट फैंस के दिलों में चल रहे हैं। साल 2022 में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया था, जिसके वजह से वह एक साल से टीम से दूर हैं। फैंस उनकी वापसी के लिए दुआ भी मांग रहे हैं। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिट को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर फैंस खुश से झूम उठेंगे।

Rishabh Pant आए बल्लेबाजी करते नजर

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिसंबर 2022 में भीषण एक्सीडेंट हो गया था। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी गाड़ी डिवाइडर से ठकरा गई थी। इसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा और बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक साल का ब्रेक दिया। उम्मीद की जा रही थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

वहीं, अब कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ऋषभ पंत को हाल ही में बेंगलुरु के पास अलूर में अभ्यास मैच खेलते हुए देखा गया। लेकिन अभी तक इसकी कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

टी20 वर्ल्ड कप का होंगे Rishabh Pant हिस्सा!

Rishabh Pant

गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी एंट्री आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हो सकती है। बीसीसीआई ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन खबर है कि चयनकर्ताओं की नजरें आईपीएल 2024 पर टिकी होगी।

इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वे टी20 विश्व कप में मौका दे सकते हैं। इसलिए अगर ऋषभ पंत को मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा बनना है तो उन्हें आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर इस बात का प्रमाण देना होगा कि वह भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl indian cricket team rishabh pant IPL 2024