ऋषभ पंत का दिलीप ट्रॉफी में डब्बा गोल, इस गुमनाम गेंदबाज के आगे फूले हाथ-पांव, बनाए सिर्फ इतने रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant का दिलीप ट्रॉफी में डब्बा गोल, इस गुमनाम गेंदबाज के आगे फूले हाथ-पांव, बनाए सिर्फ इतने रन

Rishabh Pant: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। बेंगलुरू और अनंतपुर के मैदान पर जारी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया। दोनों ही मैच में तेज गेंदबाज अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे। इस बीच भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर ऋषभ पंत बुरी फ्लॉप हुए। वह ऐसे मौके पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम को सधी हुई पारी की जरूरत थी। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और सस्ते में आउट हुए।

Rishabh Pant का दलीप ट्रॉफी में हुआ डब्बा गुल

  • 5 सितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम ए और टीम बी का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंडिया बी को यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई।
  • लेकिन 53 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उतरें।

शुभमन गिल ने पकड़ा Rishabh Pant का कैच

  • जहां उनसे बढ़िया और शानदार पारी की उम्मीद थी, वहीं वह सस्ते में आउट होकर पवेलीयन लौट गए। टीम बी के कप्तान शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
  • आकाश दीप की गेंद पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लेग साइड की दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ पाई और मिड ऑफ की तरफ चली गई।
  • ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने गेंद पकड़ने के लिए उल्टा दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच लपक ली। क्रिकेट के सबसे मुश्किल कैच को उन्होंने आसानी से पकड़ लिया।

शानदार वापसी करने में नाकाम रहे Rishabh Pant

  • दिसंबर 2022 में भीषण एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत रेड बॉल क्रिकेट में पहली बार खेलते हुए नजर आए। हालांकि, इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह फेल हुए।
  • आकाश डीप ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सात रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से ही वह यह रन बनाने में कामयाब हुए थे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया स्टार, केएल राहुल ने कर दिया बेकार, 24 की उम्र में संन्यास ले लेगा ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! सरफ़राज़ के भाई का डेब्यू, तो पंत-अय्यर-जायसवाल बाहर

indian cricket team rishabh pant IND vs BAN duleep trophy 2024