Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) की 17 अगस्त से शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया. इस ओपनिंग मैच के लिए आयोजकों द्वारा एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें अभिनेत्री सोनम बाजवा और रैपर-गायक बादशाह ने भी अपना जलवा बिखेरा.
इस खास मौके पर अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली और BCCI के उपाध्य राजीव शुक्ला ने पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत ईशांत शर्मा और शिखर धवन को सम्मानित किया. जिसका वाडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant का हुआ भव्य स्वागत
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक खास पहचान बनाई है.
- फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखाना चाहते हैं. क्योंकि, वह मैदान पर चौके- छ्क्कों की बरसात कर दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
- वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में उनकी झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब दिखे.
- DPL 2024 के ओपनिंग मैच में आयोजकों ने पंत का स्टेडियम पर शानदार स्वागत किया
- वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान दर्शकों ने इस भारतीय खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया और पंत भी काफी खुश नजर आए.
ऋषभ पंत ने युवाओं को दिया खास मैसेज
- विश्व भर में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. यहीं कारण है कि IPL की तर्ज पर देशों ने टी20 लीग की शुरूआत कर दी है.
- जिसमें विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेना पसंद करते हैं. वहीं डीपीएल को आईपीएल का छोड़ा प्रारूप माना जा रहा है.
- जिसमें युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का एक खास मौका होगा.
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस खास अवसर पर अपनी बात रखते हुए क्रिकेट में अपना करियर बनाने वाले युवा खिलाड़ियों को एक मैसेज दिया. उन्होंने कहा,
''दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हैं. ये उन खिलाड़ियों के बड़ा मौका होगा जिन्हें IPL में पहचान नहीं मिली. इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ी आईपीएल में सिलेक्ट होने की दावेदारी पेश कर सकते हैं.''
ऋषभ पंत की टीम को युवा कप्तान बडोनी ने दी शिकस्त
- शनिवार को दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया.
- पुरानी दिल्ली ने दिल्ली सुपरस्टार्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे युवा कप्तान आयुष बडोनी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
- जबकि ऋषभ की टीम पुरानी दिल्ली 6 को 3 विकेट से हार का मुंह देखने पड़ा. बता दें कि इस मैच में पंत कोई खास नहीं कर पाए और 32 गेंदों में बस 35 रन ही बना सके.
यहां देखे VIDEO
𝐑𝐢𝐬𝐡𝐚𝐛𝐡 𝐏𝐚𝐧𝐭 𝐫𝐞𝐜𝐞𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐚 𝐠𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐚𝐭 #𝐀𝐝𝐚𝐧𝐢𝐃𝐏𝐋𝐓𝟐𝟎! 🔥😍
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 17, 2024
DDCA President Mr. @rohanjaitley and BCCI Vice President Mr. @shuklarajiv honored Rishabh Pant for his ICC T20 World Cup 2024 triumph. 🏆#AdaniDelhiPremierLeagueT20… pic.twitter.com/UnubMEU0Gf
यह भी पढ़ें: इस विदेशी खिलाड़ी पर भारत सरकार है मेहरबान, इंडिया आने पर नहीं लगता वीजा, वजह जान नहीं होगा यकीन