"वो दिल्ली से नशे में...", शराब के नशे में धुत्त होकर कार चला रहे थे ऋषभ पंत! उत्तराखंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Published - 01 Jan 2023, 07:39 AM | Updated - 25 Oct 2025, 05:35 PM

Rishabh Pant was drunk during accident

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बीते शुक्रवार यानि 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें काफी चोट आई थी। वह अपनी मां सप्राइज़ देने के लिए अपने होमटाउन जा रहे थे।

इसी दौरान उनके साथ ये हादसा हो गया। इसके बाद से ही कुछ फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऋषभ ओवरस्पीडिंग कर रहे थे या उन्होंने ड्रिंक की हुई थी? ऐसे में अब उत्तराखंड पोलिस ने इन सवालों का जवाब पूरी दुनिया को दिया है।

Rishabh Pant के एक्सीडेंट को लेकर उत्तराखंड पोलिस ने किया बड़ा खुलासा

Rishabh Pant

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह से जब पूछा गया कि क्या ऋषभ (Rishabh Pant) तेज गति से गाड़ी चला रहा था? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया से कहा,

"हमने उत्तर प्रदेश की सीमा से नारसन में दुर्घटना स्थल तक आठ से 10 स्पीड कैमरों की जांच की है। उनकी कार ने उस गति सीमा को पार नहीं किया जो उस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 80 किमी प्रति घंटा है। सीसीटीवी फुटेज में कार तेज रफ्तार में दिख रही है क्योंकि डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में जा गिरी। हमारी तकनीकी टीम ने भी दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे यह पता चलता है कि उन्होंने ओवरस्पीडिंग की थी।"

Rishabh Pant पर चलेगा ड्रिंक एंड ड्राइव का केस?

Rishabh Pant - Accident Video

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि ऋषभ क्या दारू पीकर कार ड्राइव कर रहे थे? तो उन्होंने कहा कि अगर वह नशे में होते तो 200 किमी चलकर कैसे जाते हैं। उन्होंने कहा,

"अगर वह नशे में होता, तो वह दिल्ली से 200 किमी दूर कैसे चला सकता था और इतनी लंबी दूरी के लिए कोई दुर्घटना नहीं होती? रुड़की अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर ने भी बताया कि वह पूरी तरह सामान्य हैं। इसलिए वह खुद को कार से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे। नशे में कोई भी व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाता।"

गौरतलब यह है कि जिस दिन ऋषभ (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट हुआ था तब उन्होंने उत्तराखंड के DG अशोक कुमार ने बताया था कि पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। जब उनके साथ ये हादसा हुआ वह कार खुद ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ कार में कोई नहीं था। पंत आग में झुलसती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। उन्हें सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं।

Tagged:

indian cricket team team india rishabh pant Rishabh Pant Car Accident Uttarakhand Premier League
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर