विराट कोहली के गुस्से से सहम जाते हैं ऋषभ पंत, खुद खुलासा कर छेड़ दी एक नई बहस!
Published - 26 Aug 2022, 11:23 AM

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक रूप के लिए जाने जाते हैं. वह ऑन फील्ड हमेशा एग्रेसिव मूड में ही दिखाई देते हैं. जो कि कोहली को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने में मदद करता है. हालांकि कई बार विराट कोहली अपने इसी गुस्से की वजह से फैंस के निशाने पर भी आ जाते हैं. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी विराट के गुस्से पर बड़ा खुलासा किया है.
विराट कोहली के गुस्से पर बोले Rishabh Pant
दरअसल, सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई है. जिसमें धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने कहा है कि वैसे तो वह किसी से नहीं डरते लेकिन विराट के गुस्से से उन्हें डर लगता है. पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"मुझे किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है"
हालांकि इसके आगे पंत ने कोहली के गुस्से को जायज़ ठहराते हुए कहा,
"अगर आप सब कुछ सही कर रहे हैं तो वह (कोहली) नाराज क्यों होंगे? लेकिन अगर आप कोई गलती करते हैं और कोई आपसे नाराज हो जाता है, तो अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीखते हैं."
एशिया कप 2022 में पंत टीम के लिए निभा सकते हैं अहम भूमिका
टीम इंडिया अपने एशिया कप 2022 का आगाज़ 28 अगस्त रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलकर करेगी. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अहम भूमिका निभा सकते हैं. उनकी बल्लेबाज़ी में समय के साथ-साथ काफी बदलाव देखने को मिला है. वह अब बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं.
इतना ही नहीं बल्कि ऋषभ पंत का फॉर्म पिछले कुछ समय से ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में व्हाइट बॉल क्रिकेट का अपना पहला शतक जड़ा था. वहीं T20 में भी उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी.