भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जानी है। जिसका पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. वहीं इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से यह बड़ी जिम्मादारी छीनते हुए चेतेश्वर पुजारा को सौंप दी है.
ऋषभ पंत से BBCI ने छीनी यह बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म के चलते लगातार फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. पतं के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने तक की मांग की जाने लगी थी. लेकिन वह टीम मैनेजमेंट लगातार उन्हें बैक करने की कोशिश कर रहा है.
वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी राहुल टेस्ट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि अब कप्तान किसे बनाया जाएगा?
क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर पंत को उपकप्तान के तौर पर देखा गया था, लेकिन उन्हें बांग्लादेश दौरे पर बड़ा झटका लगा है. इस बार ऋषभ पंत से उपकप्तान की कमान छीनते हुए बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उपकप्तानी सौंप दी है. 96 टेस्ट खेल चुके पुजारा ने अभी तक एक भी मैच में टीम की कप्तानी नहीं की है.हालांकि इससे पहले कुछ मौकों पर वह टीम के उपकप्तान रह चुके हैं.
Indian team for the first Test against Bangladesh:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2022
Rahul (C), Gill, Pujara (VC), Kohli, Shreyas, Pant, KS Bharat, Ashwin, Axar, Kuldeep, Thakur, Siraj, Umesh, Easwaran, Saini, Saurabh Kumar, Unadkat.
पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली ती टी20 की कमान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जाता है. इस मुख्य कारण यह कि वह भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्य है. हालांकि अब पंत से टेस्ट से उपकप्तान की उपाधि छीन ली गई है.
जब इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली. वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया. इससे पहले उन्हें घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए देखा गया था.
दोनों टीमों का टेस्ट स्क्वाड यहां देखें
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, इबादत हुसैन, खालिद अहमद, लिटन दास, महमूद हसन, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शंतो, नुरुल हसन, रेजौर रहमान राजा, शोरिफुल इस्लाम, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली और जाकिर हसन.