6,6,6,6,6,6..... रणजी में ऋषभ पंत की सुनामी, 308 रन की कातिलाना पारी, चौकों-छक्कों से बनाया रिकॉर्ड
Published - 30 Oct 2025, 03:47 PM
Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले ऋषभ पंत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद काफी लंबे समय तक उन्हें भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा था।
हालांकि, पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं, जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा खेली 308 रन की ऐतिहासिक पारी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पंत (Rishabh Pant) की इस पारी में चौके-छक्कों का तड़का भी शामिल था तो मैच देखने आए दर्शकों को भरपूर रोमांच भी देखने को मिला।
रणजी में पंत की सुनामी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी में गिना जाता है जो पहली गेंद से ही हवाई हमला करने का सामर्थ्य रखते हैं। पंत अपने बल्लेबाजी को स्थिति अनुसार नहीं बल्कि, अपने खेल के अनुसार बदलते हैं, और यही चीज पंत को विश्व के अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है।
एक ऐसी ही पारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रणजी ट्रॉफी में 13-16 अक्टूबर 2016 को मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े में खेली थी। यहां पर दिल्ली की टीम का सामना महाराष्ट्र हुआ था। इस मैच में पहले महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने तूफान मचाया तो पंत ने अपनी विस्फोटक पारी से वानखेड़े में सुनामी ला दी।
Rishabh Pant ने खेली 308 रन की पारी
जब महाराष्ट्र के खिलाफ नंबर पांच पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस समय दिल्ली ने 135 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे और उनपर संकट के बादल मंडराने शुरू हो चुके थे। यहां से युवा पंत ने मोर्चा संभाला और चौके-छक्कों की बौछार करते हुए केवल 326 गेंदों पर 308 रन ठोक दिए।

पंत की इस विध्वंश पारी में 42 चौके और 9 छक्के शामिल थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत सिंगल-डबल से ज्यादा चौके-छक्कों में डील कर रहे थे। बैटिंग के दौरान पंत (Rishabh Pant) का स्ट्राइक रेट 94.47 था, जिसकी बदौलत दिल्ली पहली पारी में 590 का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
6,6,6,6,6,6,6... रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड! इस भारतीय बल्लेबाज़ ने जड़े 277 रन, रच दिया नया इतिहास
स्वप्निल गुगाले ने बनाए थे नाबाद 351 रन
हालांकि, इस मुकाबला में केवल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं थे, जिनके बल्ले से तिहरा शतक देखने को मिला था। उनके अलावा महाराष्ट्र के तत्कालीन कप्तान स्वप्निल गुगाले ने 521 गेंदों पर नाबाद 351 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और पांच छक्के देखने को मिले थे।

जबकि अंकित बावने ने 500 गेंदों पर नाबाद 258 रन बनाए थे, जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल थे। बता दें कि, उनकी यह पारियां उस समय आई थी, जब पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने केवल 41 के स्कोर पर दो बड़े विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद अंकित और तत्कालीन कप्तान गुगाले ने तीसरे विकेट के लिए 989 गेंदों पर अटूट 594 रन की साझेदारी की थी, जिसकी बदौलत महाराष्ट्र पहली पारी में 635/2 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन गुगाले की शानदार 351 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर