IPL 2022: 'जा भाई अंपायरिंग कर ले', शेन वाटसन का रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए ऋषभ पंत

Published - 23 Apr 2022, 07:29 AM

Rishabh Pant

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फैंस के निशाने पर हैं. आईपीएल के 34वें मुकाबले के आखिरी ओवर में हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ फैंस जहां उनके सपोर्ट में उतर हैं तो कुछ लोग उनके इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे लेकर पंत ट्रोल हो गए हैं. फैंस की ओर से किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे खासा पसंद भी किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ऋषभ पंत

सोशल मीडिया पर एक फैंस ने मजेदार तस्वीर शेयर की है. जिसमे शेन वॉटसन और पंत नजर आ रहे है. पंत इस तस्वीर में मुंह लटकाए खड़े हैं. शेन वॉटसन के एक्शप्रेशन से ऐसा लग रहा कि मानों वह उन्हें अंपायरिंग करने की सलाह दे रहे हों. हालांकि इसे ट्वीट करते हुए फैंस ने तस्वीर को मजेदार कैप्शन भी दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'जा भाई अंपायरिंग कर ले'. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है .

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में काफी विवाद हुआ. कैपटिल्स के कप्तान मैच के आखिरी ओवर में नो-बॉल को लेकर हुए विवाद के बाद अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने लगे. क्योंकि वह अंपायर की अंपायरिंग से काफी निराश दिखे.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेड मेक्कॉय के ओवर की तीसरी गेंद पर रॉवमैन पॉवेल ने मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स लगाया. यह गेंद फुल टॉस थी और बल्लेबाज का मानना था कि यह नो-बॉल थी. लेकिन, यह गेंद नो बॉल करार नहीं दी गई. अंपायर की यह बात पंत को पसंद नहीं और गुस्सा करते हुए बीच मैदान से ही अपने खिलाड़ी को बुलाने लगे.

जानिए पॉइंट टेबल पर किस स्थान पर है दिल्ली?

IPL 2022 may be suspended

कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन साधारण रहा है. वह अपनी कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली 6 पॉइंट के साथ अंक तालिका में छठें स्थान पर है. कुल मिलाकर दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना कर पड़ा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा.

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals rishabh pant Rishabh Pant Latest News Rishabh Pant Trolled on Twitter
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर