Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. एक भयानक दुर्घटना के बाद दिसंबर 2022 से वह मैदान पर नहीं लौटे हैं. लेकिन वह जल्द ही आगामी आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से चोट के कारण लंबे अंतराल के बाद उन्हें क्रिकेट खेलने की हरी झंडी मिल गई है. मैदान पर वापसी से पहले पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह पूर्व इंग्लिश कप्तान का मजाक बना रहे हैं. इस पर एडम गिलक्रिस्ट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जो चर्चाओं का विषय बन गई है.
Rishabh Pant ने इंग्लिश कप्तान को किया ट्रोल
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रेयरी फाइट पॉडकास्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ियों में से एक एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत के दौरान ऋषभ पंत को मेहमान के तौर पर रखा गया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अक्सर मैदान पर अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं. इसका सबूत एक बार फिर मिला है, जहां पंत ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मजाक बनाकर रख दिया है. इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
माइकल वॉन के पंत ने लिया आड़े हाथ
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले माइकल वॉन खुद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनका ये दाव उन्हीं पर उल्टा पड़ जाता है. माइकल वॉन पंत से कहते हैं कि, 'आपने कहा था कि आप गिली (एडम गिलक्रिस्ट) को फॉलो करते हैं. तो तुमने उसके कानों की नकल क्यों नहीं की? आपको बता दें कि गिलक्रिस्ट के कान बड़े हैं और माइकल वॉन एक साथ पंत और गिलक्रिस्ट का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, अपने वन लाइनर्स के लिए मशहूर पंत ने भी इसका करारा जवाब दिया और वॉन की बोलती बंद कर दी.
Pant vs Vaughan in friendly banter 😄👌pic.twitter.com/kHBKTriL7Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2024
पंत ने दिया करारा जवाब
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने जवाब में कहा, 'मैं अक्सर सभी से कहता हूं कि आपको अपने रोल मॉडल की नकल करने की बजाय उनसे कुछ सीखना चाहिए. मैं नकल करने में विश्वास नहीं रखता. पंत के जवाब से वॉन को छोड़कर सभी के चेहरे पर हंसी आ गई.' मनोरंजन यहीं नहीं रुका और इसके बाद गिलक्रिस्ट ने पंत से पूछा कि अगर माइकल वॉन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह उनकी लय खराब करने के लिए क्या करेंगे? इससे पहले कि पंत इस सवाल का जवाब देते, गिलक्रिस्ट और वॉन हसने लगे. पंत ने अपने जवाब से वॉन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'मैं (वॉन से) कहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं.' भारतीय खिलाड़ी के इतना कहते ही वहां मौजूद तीन लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
इन दिग्गजों से होती है ऋषभ पंत की तुलना
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट जगत का एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी का मिश्रण कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह गिलक्रिस्ट की तरह बाएं हाथ के विकेटकीपर हैं और पहली गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, वह पहली गेंद से ही अपना आक्रामक रवैया इख्तियार करना शुरू कर देते हैं. साथ ही पंत को धोनी की तरह विकेटकीपिंग और खेल को चलाने की समझ है. यही वजह है कि उनकी तुलना एडम और धोनी से की जाती है.
डेढ़ साल बाद पंत की मैदान पर होगी वापसी
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मैदान पर वापसी की बात करें तो वह लगभग डेढ़ साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते वक्त वो एक भीषण हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी. लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में नजर आने वाले हैं. बता दें कि आगामी लीग में पंत के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजर रहेगी. उनके प्रशंसक यह देखना चाहते हैं कि चोट के बाद वो किस तरह से मैदान पर वापसी करते हैं.
ऋषभ पंत इन खिलाड़ियों के लिए बन सकते हैं खतरा
आपको बता दें कि अगर ऋषभ पंत डेढ़ साल बाद आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एंट्री मिल सकती है. इस बात को बीसीसीआई सचिव जय शाह स्पष्ट कर चुके हैं. अगर पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की रेस में शामिल जितेश शर्मा, ईशान किशन और संजू सैमसन के लिए प्रतिस्पर्धा और भी ज्यादा कठिन हो सकती है.