"इसको तो 7 जन्म के लिए बाहर कर दो", ऋषभ पंत का ODI और T20 से हुआ पत्ता साफ, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 28 Dec 2022, 05:41 AM

Rishabh Pant Troll vs SL

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी श्रीलंका सीरीज से वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से बीते मंगलवार को दोनों शृंखलाओं के लिए 16-16 सदस्य दल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें से एक भी दल में ऋषभ को मौका मिल सका है।

एक लंबे अरसे से वह टी20 में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं, हालांकि वनडे में उनकी जगह निश्चित मानी जाती थी। लेकिन मंगलवार को हुए ऐलान के बाद स्थिति साफ हुई है कि दोनों ही फॉर्मेट से उनका पत्ता काट दिया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है।

Rishabh Pant को वनडे और टी20 टीम से किया गया बेदखल

Rishabh Pant eclipses Dhoni with magnificent ton, leads India to ODI series win | Cricket - Hindustan Times

टीम इंडिया की नजर अब अगले साल भारत में ही होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के साथ ही टी20 विश्वकप 2024 पर भी टिकी हुई है। जिसके लिए बीसीसीआई ने नई पौध को मौका देने का इरादा बना लिया है। टी20 टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर कर दिया गया है।

इस बीच सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम से भी बेदखल कर दिया गया है, हालांकि खबर है कि पंत को घुटने की चोट के चलते आराम दिया गया है। लेकिन इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह गंवाने के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Rishabh Pant का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

https://twitter.com/viratkohli00000/status/1607924590403284992?s=20&t=d0WCIfwdiWJlizO-nLLw_g

https://twitter.com/lelonamusk/status/1607822188631183360?s=20&t=d0WCIfwdiWJlizO-nLLw_g

यह भी पढ़ें - हार्दिक ने छीनी केएल राहुल की जगह, तो 2 मैच विनर खिलाड़ियों का कटा पत्ता, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

Tagged:

team india IND vs SL rishabh pant