"इसको तो 7 जन्म के लिए बाहर कर दो", ऋषभ पंत का ODI और T20 से हुआ पत्ता साफ, तो फैंस ने जमकर लिए मजे
Published - 28 Dec 2022, 05:41 AM

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी श्रीलंका सीरीज से वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से बीते मंगलवार को दोनों शृंखलाओं के लिए 16-16 सदस्य दल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें से एक भी दल में ऋषभ को मौका मिल सका है।
एक लंबे अरसे से वह टी20 में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं, हालांकि वनडे में उनकी जगह निश्चित मानी जाती थी। लेकिन मंगलवार को हुए ऐलान के बाद स्थिति साफ हुई है कि दोनों ही फॉर्मेट से उनका पत्ता काट दिया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है।
Rishabh Pant को वनडे और टी20 टीम से किया गया बेदखल
टीम इंडिया की नजर अब अगले साल भारत में ही होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के साथ ही टी20 विश्वकप 2024 पर भी टिकी हुई है। जिसके लिए बीसीसीआई ने नई पौध को मौका देने का इरादा बना लिया है। टी20 टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर कर दिया गया है।
इस बीच सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम से भी बेदखल कर दिया गया है, हालांकि खबर है कि पंत को घुटने की चोट के चलते आराम दिया गया है। लेकिन इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह गंवाने के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Rishabh Pant का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
वैसे उस हुतिये @RishabhPant17 को तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए
— Parwej Hashmi (@parwej_hashmi) December 28, 2022
Rishabh pant 😂😂😂🤣🤣
— Dinesh Dhindhwal (@Dineshkd_13) December 28, 2022
https://twitter.com/viratkohli00000/status/1607924590403284992?s=20&t=d0WCIfwdiWJlizO-nLLw_g
@BCCI का साहसी फैसला @RishabhPant17 सफेद गेंद की क्रिकेट टीम से बाहर
— प्रतीक यादव (@prateek_ky) December 28, 2022
2 damad kaha hai ..KL Rahul or Rishabh pant
— Chandan Debnath (@Chandan95959595) December 27, 2022
https://twitter.com/lelonamusk/status/1607822188631183360?s=20&t=d0WCIfwdiWJlizO-nLLw_g
hahahahahahahhhaaahhah , rona band karlo ab😂😂😂
— Pranav (@hea_turn) December 27, 2022
#INDvsSL Pant dropped from both team 😂
— ☿⊙❡€ⓢ♄ (Yoo Yoo) 👍😎 (@asliyooyoo) December 27, 2022
Rishabh Pant and #BCCISelectionCommittee conversation leaked 😂#RishabhPant : mein kyu nahi hu #INDvSL ke kisi bhi squad me?#BCCISelectionCommittee : because Tu bimar hai#RishabhPant : Nahi mein bimaar nahi hu..#BCCISelectionCommittee pic.twitter.com/E2Kvx8HBK7