"भगवान का शुक्र है पनौती चला गया", Rishabh Pant के वनडे सीरीज से बाहर होने पर झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 04 Dec 2022, 06:11 AM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है. 4 दिसंबर यानि रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा.

दोनों टीमों के लिहाज़ से यह मुकाबला काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. जो टीम यह मैच अपने नाम करेगी उनके लिए आगे के मुकाबलों में फायदा रहेगा. हालांकि वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के चलते इस पूरी वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए. जिस पर फैंस सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया रहे हैं

Rishabh Pant हुए वनडे श्रृंखला से बाहर

Rishabh Pant

बांग्लादेश और भारत के बीच पहले वनडे के शुरू होने से पहले टीम इंडिया और उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टी खुद बीसीसीआई ने की है. हालांकि वह टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

फैंस सोशल मीडिया पर यह खबर सुन कर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई पंत को जल्दी सुधार होने के लिए कह रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. तो आइये ऐसे में एक बार फैंस के द्वारा दिए गए मजेदार रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रया:

https://twitter.com/Vaibhav04563161/status/1599280173513605120?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

https://twitter.com/Saamir_R17/status/1599278640885542912?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

https://twitter.com/I_m_dhruv_modi/status/1599278392876359680?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

https://twitter.com/Loyal_Cricket/status/1599278084506943488?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

यह भी पढ़े: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इस खास वजह से BCCI ने ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से किया बाहर

Tagged:

indian cricket team rishabh pant BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team India tour of Bangladesh 2022