ऋषभ पंत पर दबाव कम करने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट की है: जहीर खान
Published - 21 Sep 2019, 10:25 AM

Table of Contents
एमएस धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों चर्चा का विषय हैं। वह पिछले काफी वक्त से अतिरिक्त प्रेशर में हैं उन्हें गलत शॉट सिलेक्शन के कारण अपना विकेट खोता देखा गया है। नए बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौर ने बताया 21 वर्षीय के खेल पर बोला है कि उन्हें बिना डर लेकिन संभलकर खेलना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कि दिग्गज गेंदबाज़ जहीर खान इसके बारे में क्या सोचते हैं...
बिना डरे लेकिन संभलकर खेले ऋषभ पंत
संजय बांगर की जगह बतौर बल्लेबाजी कोच नियुक्त हुए विक्रम राठौर ने हाल ही में ऋषभ पंत की बचकानी बल्लेबाजी पर अजीबो-गरीब बात कही। राठौर ने कहा कि पंत को बिना डरे बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन संभलकर। अब यह दोनों ही बातें पूर्व-पश्चिम जैसी हैं। क्योंकि यदि कोई खिलाड़ी बिना डरे खेलता है तो भला वह संभलकर कैसे खेल सकता है। अब क्रिकबज़ में बतौर गेस्ट पहुंचे जहीर खान ने इसपर अपने विचार रखे हैं।
टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत से हटाना चाहिए दबाव
पिछले लंबे वक्त से पंत का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उन्हें लगातार कप्तान और मैनेजमेंट द्वारा मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वह उन मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो रहे। लगातार फ्लॉप होने के कारण अब पंत के खेल में दबाव साफ नजर आने लगा है।
क्रिकबज में बतौर गेस्ट पहुंचे जहीन खान ने कहा, कि अगर वह बिना डरे खेलते हैं तो संभलकर कैसे खेल सकते हैं और अगर संभलकर खेलते हैं तो फियरलेस कैसे खेल सकते हैं। जहीर का मानना है कि ऋषभ पंत से प्रैशर हटाने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट की है। और किसी पर नहीं है। पंत ने दिखाया है कि उनमें टैलेंट है और आपने आइडैंटिफाई भी किया है कि वह एक एक्स-फैक्टर प्लेयर बन सकते हैं। तो उस तरह का माहौल बनाने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट की है।
इशारों-इशारों में कही बतौर फिनिशर खिलाने की बात
जहीर ने सीधे शब्दों में तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया कि अगर आप उन्हें ऐसे में भेजते हैं जब उन्हें जाकर मारना ही मारना है तो ऋषभ पंत के लिए खेल आसान हो जाएगा। ऐसे में वह अपना फियरलेस खेल दिखा सकते हैं। जहीर ने बात खत्म करते हुए बोला कि जब भी पंत की बल्लेबाजी का आंकलन किया जाए तो जिम्मेदारी होनी चाहिए टीम मैनेजमेंट की।