Rishabh Pant: आईपीएल 2023 के लिए कई युवा खिलाड़ियों को 10 टीमों ने अपने दल का हिस्सा बनाया है. कुछ ऐसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी रहे, जिनके उपर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोल कर पैसों की बारिश की, लेकिन कुछ हुनहार खिलाड़ियों को अधिक पैसे नहीं मिल सके. आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी दिल्ली कैपिटेल्स मैनेजमेंट के साथ शामिल हुए. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया, जो खिलाड़ी कभी बीसीसीआई के साथ धोखाधड़ी मामले का शिकार हुआ था. इस खिलाड़ी पर कई महीनों का बैन भी लग चुका है.
इस खिलाड़ी पर खेला Rishabh Pant ने दांव
दरअसल ऋषभ पंत ने आगामी सीज़न के लिए जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज़ रासिक सलाम डार को अपने साथ जोड़ लिया है. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ कभी बीसीसीआई के साथ धोखा धड़ी भी कर चुका है. वैसे तो इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था, लेकिन एक धोखाधड़ी मामले के बाद बीसीसीआई ने उनपर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि अब पंत ने उनके उपर एक बार फिर भरोसा जताया है और 20 लाख खर्च कर आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पहले उन्हें अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उम्र को लेकर कुछ जांच में रासिक सलाम डार (Rasikh Salam Dar) खरे नहीं उतर सके, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनके उपर 2 साल का प्रतिबंध लगाया था. उन्हें 2020 और 21 के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें केकेआर ने 20 लाख खर्च कर अपनी टीम में जोड़ा. वहीं साल 2023 में अब ऋषभ पंत ने अपने साथ जोड़ा है.
कैसा रहा है आईपीएल करियर?
रासिक सलाम डार ने अब तक अपने आईपीएल करियर में केवल 3 मुकाबले खेले है. हालांकि दुर्भाग्य से उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है. उन्होंने 3 मैच में 8.75 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीज़न के लिए दिल्ली उन्हें क्यो रोल देती है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड