ऐसे ही 10-12 रन बनाकर ऋषभ पंत भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप? लगातार 2 मैच में बने औने-पौने गेंदबाजों का शिकार

Published - 14 Oct 2022, 09:15 AM

Rishabh Pant T20 World Cup Practice Match

IND vs WAU: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी सिर दर्दी बनते जा रहे हैं। 20 ओवर के खेल में अपनी जमीन तलाश कर रहे ऋषभ लगातार फ्लॉप चल रहे हैं जिसके चलते भारत की टी20 विश्वकप जीतने की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल, टीम इंडिया आज यानि 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी अनौपचारिक अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा है पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 169 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत सिर्फ 132 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सस्ते में अपना विकेट गंवा कर पवेलियन की राह लौट चुके थे।

Rishabh Pant ने दूसरे अभ्यास मैच में बनाए सिर्फ 9 रन

DK came in 2014…': Ex-player's advice to Pant, warns 'team will leave you' | Cricket - Hindustan Times

टी20 विश्वकप से पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया की हार कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। अबतक कमजोर कड़ी साबित हो रही भारत की गेंदबाजी ने दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। जिसमें से सबसे खास रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल रहे, इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 3 और 2 विकेट अपने खाते में जोड़े।

लेकिन भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत लगातार दो अभ्यास मैच में फ्लॉप हो चुके हैं। जिसके कारण अब उनकी टीम में जगह को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दोनों ही प्रैक्टिस मुकाबलों में ऋषभ ने 9 रनों का निजी योगदान दिया है। जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें इन आंकड़े तक पहुंचने में 17 गेंदों का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर है Rishabh Pant

IND vs SA 2022: Rishabh Pant named India captain as KL Rahul, Kuldeep Yadav ruled out of T20I series

टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी कहा जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान गाबा के मैदान में उनकी ऐतिहासिक पारी और वनडे में हाल ही में इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जड़ते हुए उन्होंने असंभव सी जीत हासिल करवा दी थी।

लेकिन अभी तक टी20 क्रिकेट में वह अपने हुनर के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अबतक 60 मैच खेलने के बावजूद ऋषभ का टी20 इंटरनेशनल करियर हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि इस समय संजू सैमसन और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Tagged:

team india bcci rishabh pant IND vs WAU 2022 IND vs WAU