आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों की बल्ला लगातार रन बना रहा है, तो कुछ खिलाड़ी अपनी वापसी नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय टीम में हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार वापसी की थी। हालांकि, खिलाड़ी की बदलती फ्रैंचाइजी की वजह से वो आईपीएल में खास मुकाम हासिल कर सके। खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी के ऊपर भार बनने और रन न बनाने के लिए लगातार ट्रोल किया गया, लेकिन अब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने लीग में ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसे देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि केएल सिर्फ बदनाम है, लेकिन असली पनौती ये बल्लेबाज है।
IPL 2025 लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/KOn9S00x2MHkuTWGg4Hj.jpg)
आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। खिलाड़ी को चैंपियंस ट्ऱॉफी का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद माना जा रहा था कि पंत आईपीएल में शानदार कमबैक करेंगे। लेकिन लीग में इसका बिल्कुल उल्टा होता नजर आ रहा है। बल्लेबाज एक के बाद एक मैच में फ्लॉप हो रहा है, जिसका दवाब टीम की बल्लेबाजी पर देखने को मिलता है। पंत की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
IPL 2025 के 3 मैचों में बल्लेबाजी करके बनाए 17 रन
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैच खेल चुके हैं। खिलाड़ी का प्रदर्शन इन तीनों मैचों में बेहद निराशाजनक रहा है। पंत लीग के पहले मैच में अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीरो पर आउट हो गए। सीजन के पहले ही मैच में खिलाड़ी के इस तरह के प्रदर्शन से टीम का मनोबल ढीला पड़ गया। वहीं, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो महज 15 रन ही बना सके। वहीं, तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। पंत के बल्ले से सिर्फ दो रन ही निकले। अब तक के तीन मैच में खिलाड़ी ने सिर्फ 17 रन बनाए हैं।
काफी समय परफॉर्म नहीं कर रहे पंत
ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो खिलाड़ी बीते काफी समय से परफॉर्म न करने को लेकर आलोचना में घिरा हुआ है। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। आईपीएल 2024 में पंत ने 446 रन बनाए थे। जबकि अगर उनकी पिछली 10 पारियों के बारे में बात करें, तो खिलाड़ी के बल्ले से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी आई है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 की प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री करते ही खा लिया इस खिलाड़ी का करियर, अब पूरे सीजन सिर्फ IPL 2025 में पानी पिलाते आएगा नजर