Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने वीसोफोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं। उनके इस रुतबे की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग से ही हुई थी। अब लीग के 15वें सीजन में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को पीछे छोड़ दिया है।
Rishabh Pant ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 25 साल की उम्र से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। ऋषभ की उम्र अभी 24 साल है, लिहाजा 25 साल की उम्र पर पहुँचने तक ये खिलाड़ी रनों के आँकड़े में बड़ा इजाफा कर सकता है। जिस तक पहुंचना आगे आने वाले बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2022 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 34 रनों की पारी खेली थी। ऐसा करते ही उनके खाते में कुल 2642 आईपीएल रन आ गए। गौरतलब है कि 25 साल की उम्र होने से पहले संजू सैमसन ने 2584 आईपीएल रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली के खाते में 2632 रन हैं।
आईपीएल में Rishabh Pant की उपलब्धियां
ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी, तब से लेकर अबतक ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा है। पिछले साल से वो टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 के लिए उन्हें फ्रैं चाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। बात की जाए पंत के अबतक आईपीएल करियर की तो उन्होंने 89 मैच खेलते हुए 147 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2462 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं।
इसके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर भी उभर कर आए हैं। साल 2021 में पहली बार कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया था, अब आईपीएल 2022 में भी टीम पंत की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। इस सीजन में दिल्ली को 5 में से 2 मैचों में जीत मिली है। अब 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है।