WTC Final: ऋषभ पंत ने फिर मचाया धमाल, खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी, तो गिल ने भी जड़ा अर्धशतक

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सुनील गावस्कर ने कहा टॉस के पहले हो सकता है भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरूआत होने वाली है. लेकिन, उससे पहले ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर और  बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh pant) पंत का आक्रामक रूप सामने आ गया है. इसके साथ ही टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Subhman Gill) ने भी अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया है. ऐसे में चैंपियनशिप के फाइनल में को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

एक ने ठोका शतक तो एक ने खेली जबरदस्त अर्धशतकीय पारी

Rishabh pant

दरअसल तीन दिन क्वारंटीन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन दिनों सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में जमकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच इंट्रा स्क्वॉयड मैच में युवा विकेटकीपर ने नाबाद शतकीय पारी ठोक कर फिर से तहलका मचा दिया है. इतना ही नहीं टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Subhman Gill) सिर्फ शतक से चूक गए हैं. उन्होंने इस मैच में 85 रन की शानदार पारी खेली है. बल्लेबाजों के साथ इस मुकाबले में गेंदबाजों का भी जलवा देखा गया है.

publive-image

एक तरफ जहां बल्ला चल रहा था. तो वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद का कमाल भी देखने को मिला. उन्होंने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए. शुक्रवार की इस इंट्रा स्क्वॉयड मैच की शुरूआत हुई थी. इसके दूसरे दिन ही शनिवार को ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने विस्फोटक पारी खेली. महज 94 गेंद में उन्होंने नाबाद 121 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 135 गेंद का सामना करते हुए 85 रन ठोक दिए. इससे पहले घरेलू सीरीज में गिल आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार रहा युवा विकेटकीपर का स्ट्राइक रेट

publive-image

फिलहाल युवा सलामी बल्लेबाज अपनी जबरदस्त फॉर्म में लौट चुके हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, वो प्रैक्टिस मैच में खेली गई अपनी पारी से बेहद खुश होंगे. लेकिन अभी भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के प्लेइंग 11 में शामिल होने पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह लगे हुए हैं. क्योंकि उनके बजाय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन, प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

publive-image

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम के लिए हर हाल में बेहद जरूरी है. क्योंकि साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी पर टीम कब्जा नहीं जमा सकी है. इसी सिलसिले में बात करें ऋषभ पंत (Rishabh pant) की तो उन्होंने डब्ल्यूटीसी के कुल 11 मैच खेले हैं और 41.37 की औसत से 662 रन ठोके हैं. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी निकली है. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 69 का रहा है.

चैंपियनशिप के मैचों में शानदार औसत से पंत ने लगाई रनाें की झड़ी

publive-image

ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने सिर्फ बेहतरीन पारी ही नहीं खेली है, बल्कि उन्होंने टीम इंडिया को शानदार जीत भी दर्ज करवाई है. खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जरूरी मुकाबलों में जिसके जरिए टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो यहां पर भी टीम को जिताने में उन्होंने आखिर तक दमखम दिखया और टीम को शानदार ऐतिहासिक जीत हासिल कराई.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्लेबाजी औसत 68.50 का रहा. इस दौरान उन्होंने 274 रन बनाए. फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 6 पारियां खेली. जिसमें 54 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 270 ठोके. जबकि शुभमन गिल ने 34 की औसत से 378 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है.

इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021