Rishabh Pant विश्व कप के लिए टीम इंडिया के योजनाओं का किया खुलासा, बताया, किस विकल्प की तरफ देख रही है भारतीय टीम

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rishabh Pant

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दुसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 28 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पंत इस समय केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजुदिगी में टीम इंडिया की उपकप्तानी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं. ऐसे में मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने की कई बड़े बयान दिए. जिसमे उन्होंने आठ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को लेक बड़े खुलासे किए.

ऋषभ पंत ने विश्व कप के योजनाओं का किया खुलासा

Rishabh Pant

शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रनों की रोमांचक जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अर्धशतकीय पारी का बहोत बड़ा योगदान रहा. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी दिया गया. पुरस्कार देते समय पंत से जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World cup 2022 की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

विश्व कप में अब भी समय बचा है इसलिए हमारी योजना जितना अधिक संभव हो उतने विकल्पों को आजमाने की है. हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कौन सा स्थान किसके अनुकूल है और वे कैसे टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. हम कई विकल्पों को आजमा रहे हैं, अंत में टीम के लिए जो सही रहेगा वह अंतिम फैसला होगा

हम केवल अपने कौशल पर ध्यान देते हैं: ऋषभ पन्त 

Rishabh Pant

इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजुदिगी में भरिय युवा गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है. शुक्रवार को हुए दुसरे टी20 मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अंतिम ओवर में रोवमैन पावेल (Rovman Powell) के लगातार दो छक्कों के बावजूद धैर्य कायम रखते हुए भारत को जीत दिलाई. इसके बारे में बात करते हुए पन्त (Rishabh Pant) ने कहा,

दो छक्के लगने के बाद बात हुई कि वह गेंद को ऑफ साइड के बाहर रखने का प्रयास करेगा लेकिन अंत में उसने अपने मजबूत पक्ष के हिसाब से काम किया. बेशक मैच में काफी दबाव था लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम काफी अधिक सोचने की जगह अपने कौशल पर ध्यान देते हैं

team india kl rahul mohammad shami jasprit bumrah rishabh pant harshal patel T20 World Cup 2022 IND vs WI Rovman Powell