ऋषभ पंत ने 208 दिन बाद बाद थामा बल्ला, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी! BCCI ने दी बड़ी खुशखबरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant ने 208 दिन बाद बाद थामा बल्ला, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी! BCCI ने दी बड़ी खुशखबरी

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट खेलते हुए देखे फैंस को लंबा समय हो गया है। पिछले साल दिसंबर में वह भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा। तब से ही भारतीय टीम के प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट दी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद कहा जा रहा है कि 25 वर्षीय बल्लेबाज (Rishabh Pant) वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन सकते हैं।

Rishabh Pant हो सकते हैं World Cup 2023 का हिस्सा

Rishabh Pant

इस साल के आखिरी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने वाला है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक अभियान के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, इस मार्की टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कई दिनों से भारतीय टीम के प्रशंसक ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंतित थे। लेकिन 21 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी कर इन फैंस को राहत की सांस दी।

Rishabh Pant कर रहे हैं खास प्लान का पालन

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत फिटनेस कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं जिसमें ताकत, लचीलापन और दौड़ को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा,

''ऋषभ पंत ने अपने रिहैब में काफी प्रगति की है और नेट्स पर बल्‍लेबाजी व विकेटकीपिंग का अभ्‍यास शुरू कर दिया है। वो इस समय फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं जो उनके लिए बनाया गया है। इसमें ताकत, लचीलापन और दौड़ शामिल है।''

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में यह नहीं बताया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह से ठीक होने में कितने महीने लगेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह 2023 वनडे विश्व कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई की रिपोर्ट में प्रसिद्ध कृष्‍णा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की चोट को लेकर भी अपडेट दी गई है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 से 76 दिन पहले दी 5 बड़ी खुशखबरी, अब भारत का विश्व चैंपियन बनना तय

bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम rishabh pant