IPL 2024 से सफर खत्म होने पर भी नहीं शांत हो रहा ऋषभ पंत का गुस्सा, फिर BCCI के खिलाफ ऐसा बयान देकर निकाली भड़ास

author-image
Nishant Kumar
New Update
rishabh pant , delhi capitals , Royal Challengers Bangalore, BCCI

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लीग चरण के सभी 14 मैच खेल लिए हैं. लीग स्टेज के आखिरी मैच में दिल्ली ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर लखनऊ को 19 रनों से शिकस्त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ दिल्ली 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

लेकिन उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. उनकी ये संभावना मजबूत होती अगर दिल्ली आरसीबी के खिलाफ अपना पिछला मैच नहीं हारती. ऐसे में जब लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को जीत मिली तो कप्तान पंत का गुस्सा फिर से बीसीसीआई पर फूट पड़ा. उसका एक खास कारण उन पर लगा एक मैच का बैन था. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

Rishabh Pant का मानना मैच प्रतिबंध के कारण हारी दिल्ली

  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगता है कि उनके एक मैच के प्रतिबंध के कारण दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा है.
  • क्योंकि अगर वह मैदान पर होते तो बेंगलुरू के खिलाफ मैच जीतने का उनके पास बड़ा मौका होता.
  • लेकिन, कप्तान पंत के प्लान पर बीसीसीआई ने पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

"मैं खेलता तो मैच जीत जाते"- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा अपने साथ हुई नाइंसाफी को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोला. उन्होंने इशारों ही इशारों में बीसीसीआई पर अपनी भड़ास भी निकाली. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं यह नहीं कहूंगा कि अगर मैं खेलता तो हम मैच जीत जाते, लेकिन अगर मुझे आखिरी मैच में खेलने का मौका मिलता तो टीम के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का बेहतर मौका होता. हमने सीजन की शुरुआत बहुत उम्मीद के साथ की थी, लेकिन हमें चोटों और कई उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ा.लेकिन एक फ्रेंचाइजी के रूप में आप हमेशा शिकायत नहीं कर सकते. आपको अपने पास मौजूद प्रदर्शन को जारी रखना होगा. कुछ  लेकिन कुछ चीजें हैं, जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते."

दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए इस समीकरण पर रहना होगा निर्भर

  • मालूम हो कि आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
  • वहीं दिल्ली कैपिटल्स न केवल आरसीबी के खिलाफ मैच हार गई, बल्कि 47 रन की हार से उसका नेट रन रेट भी प्रभावित हुआ. दिल्ली को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
  • दिल्ली की टीम अब 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ से हार के लिए प्रार्थना करनी होगी.
  • दिल्ली की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज, बताया किस गेंदबाज का सामना करने से लगता है डर

bcci rishabh pant Royal Challengers Bangalore Delhi Capitals