ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं। कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें एक साल तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया है. इसी बीच उनकी वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर उनका क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तूफानी छक्का लगाते नजर आ रहे हैं। घटना का सोशल वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

Rishabh Pant ने प्रैक्टिस मैच में मचाई तबाही

rishabh pant

मालूम हो कि पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब दुर्घटना के 15 महीने बाद वह मैदान पर वापस आ गए हैं. सर्जरी के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एनसीए में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें अलूर में प्रैक्टिस मैच खेलते हुए देखा गया, जहां वह शानदार खेलते दिखे.

भयानक हादसे में घायल होने के बाद पंत पहली बार खेल रहे हैं. कई महीनों के बाद पंत का यह पहला मैच था और उन्होंने सकारात्मक रवैया दिखाया. अलूर में खेलते हुए पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह शानदार छक्का लगाते नजर आ रहे हैं.

यहां वीडियो देखें -

पंत बल्लेबाजी करते दिखे

publive-image

वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्रैक्टिस मैच में क्रीज पर आगे आते देखा जा सकता है, जिसपर वह तूफ़ानी शॉट मारतइ है. यहां उनको पहले की तरह खेलते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि दुर्घटना के बावजूद उनकी ताकत और टाइमिंग वैसी ही बनी हुई है. बल्ले की स्विंग ने अपनी सुंदरता बरकरार रखी है और उनके स्ट्रोक्स में भी वही धार चमक है. ये वीडियो उनकी मैच फिटनेस में वापसी का बड़ा संकेत है, जो कि आगामी आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं Rishabh Pant

मालूम हो कि पिछले साल के आईपीएल संस्करण में ऋषभ पंत त (Rishabh Pant) की जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने दिल्ली टीम का नेतृत्व किया था. इस बार वॉर्नर के बल्लेबाज के तौर पर टीम में बने रहने की संभावना है. हालांकि, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत अब सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही वापसी कर सकते हैं. वह बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे. लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. पंत की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को विकेटकीपर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :‘मैं अंधा नहीं हूं… ‘ चौथे टेस्ट से पहले जब इस खिलाड़ी पर उठा सवाल तो भड़क गए कोच, सुनाई खरी-खोटी

bcci team india rishabh pant dc