ऋषभ पंत के भयानक हादसे की खबर सुनकर लंदन से दौड़ी चली आईं बहन, साथ में था यह भारतीय खिलाड़ी
Published - 01 Jan 2023, 01:27 PM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रोड़ एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटे आई. फिलहाल उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है. उनका ईलाज देहरादून के मैक्स अस्पाताल में चल रहा है. वहीं इस घटना की खबर सुनकर उनकी बहन से रुका नहीं गया और वह लंदन से देहरादून उनसे मिलने पहुंच गई. उनके साथ एक खिलाड़ी भी नजर आ रहा है.
Rishabh Pant की बहन परिवार के साथ मिलने पहुंची अस्पातल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Rishabh-Pant-Family-1024x768.jpg)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हुए हादसे के बाद उनके चहाने वाले फैंस लगातार उनकी सलामी की दुआं मांग रहे हैं. फैंस की दुआं रंग भी ला रही है. जिसके जरिए पंत हालात पहले से बेहतर बताए जा रहे हैं. मैक्स अपस्ताल में पंत से मिलने के लिए उनके सभी करीबी सदस्य पहुंच रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें स फोटो ऋषभ पंत का पूरा परिवार (मां सरोज और बहन साक्षी) के अलावा क्रिकेटर नीतीश राणा भी दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खानपुर से विधायक और ऋषभ के पारिवारिक मित्र उमेश शर्मा जब ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे जिसकी उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है.
बहन साक्षी भाई से लंदन से मिलने आईं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Rishabh-Pants-sister-1024x512.jpg)
भाई-बहन का प्यार कितना खास होता है यह बताने कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहन साक्षी (Sakshi Pant) एक बार फिर बता दिया. दुनिया में भाई से बढ़कर कोई दूसरा अजीज नहीं होता है. बहन साक्षी हादसे के समय लंदन में थीं लेकिन वह अब भारत वापस आ गई हैं.
ऋषभ पंत की फैमिली में उनकी मां सरोज और बहन साक्षी पंत हैं. ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत इस दुनिया में नहीं हैं और उनका देहांत साल 2017 में ही हो गया था. ऋषभ पंत के क्रिकेटर बनने में उनकी मां का अहम रोल रहा है. जिन्होंने बचपन से ही उन्हें क्रिकेटर बनाने में अहम योगदान दिया.
Tagged:
sakshi pant rishabh pant