टीम इंडिया में वापसी के लिए ऋषभ पंत ने उठाया इतने किलो का वेटलिफ्टिंग, VIDEO देख हलक में अटक गई फैंस की सांसे   

author-image
Nishant Kumar
New Update
rishabh pant shared video while doing weightlifting

Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में वह एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. तब से वह क्रिकेट मैदान दूर है. इस वजह से भारतीय टीम को कई बड़े मौकों पर उनकी कमी खलती है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे टीम इंडिया और ऋषभ पंत के फैंस जरूर खुश हो जाएंगे. दरअसल यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाला है. इस बात की जानकारी खुद विकेटकीपर बल्लेबाज ने साझा की है.

Rishabh Pant ने वेटलिफ्टिंग का वीडियो शेयर किया

publive-image

दरअसल, हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह वेटलिफ्टिंग करते भी नजर आए. शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए पंत ने लिखा, ''आपको वह मिलता है जिसके लिए आप काम करते हैं, न कि वह जो आप चाहते हैं. आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

इन खिलाड़ियों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के इस वीडियो पर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी शामिल थे. इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कमलेश नागरकोटी ने भी पंत की इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत चोट के बाद जल्द ही ठीक हो रहे हैं. जैसे-जैसे वह ठीक हो रहे हैं फैंस काफी खुश हो रहे हैं. फैंस का मानना है कि पंत 2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

Rishabh Pant विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे

हालांकि, विश्व कप में ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत विश्व कप नहीं खेल पाएंगे और वह कुछ और समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे. बता दें कि पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें : “खेलना तो चाहता हूं लेकिन…”, शिखर धवन ने भी माना कि खत्म हुआ उनका करियर! खुद बयान देकर मचाई सनसनी

team india rishabh pant