VIDEO: एशिया कप 2023 से पहले ऋषभ पंत की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री! प्रैक्टिस सेशन में बिखेरा जलवा

Published - 28 Aug 2023, 12:32 PM

VIDEO: एशिया कप 2023 से पहले बड़ा बदलाव, Rishabh Pant की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री!

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी से रिकवरी के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं. वे इस समय अपनी फॉर्म और फिटनेस को पाने के लिए पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक पंत की टीम इंडिया में 2024 में इंग्लैंड दौरे के समय हो सकती है. हालांकि क्रिकेट से दूर रहना एक क्रिकेटर के लिए बहुत मुश्किल होता है ऐसा हमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखकर भी लग रहा है.

टीम इंडिया से जुड़े Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

जैसा कि हमने बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मौजूद हैं और एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका जाने से पहले टीम इंडिया का एनसीए में ही कैंप लगा हुआ है. पंत इस कैंप में आकर अपने दोस्तों से मिलने से खुद को नहीं रोक सके. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पंत को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित देखा जा सकता है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1696131476541276560?s=20

IPL के दौरान दिल्ली पहुँचे थे

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. इंजरी की वजह से वे इस साल IPL से भी बाहर रहे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका प्यार और अपनी टीम के प्रति समपर्ण उन्हें फिल्ड पर खींच लाया है. IPL 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के एक मैच उन्हें अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया था.

8 महीने से क्रिकेट से बाहर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 8 महीने से क्रिकेट से बाहर हैं. 30 दिसंबर 2022 को वे दिल्ली से उत्तराखंड में अपने होम टाउन परिवार के साथ नया साल मनाने जा रहे थे. सुबह लगभग 5 बजे उनकी कार का भयानक एक्सिडेंट हुआ. इस हादसे में वे बाल बाल बच गए लेकिन उनकी कार पूरी तरह जल गई. उन्हें गंभीर चोटे आई थी. पहले उनका इलाज देहरादून और फिर मुंबई में हुआ. पिछले 3-4 महीने से वे एनसीए में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज में हो सकती है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से अचानक बाहर हुए केएल राहुल! इस खतरनाक खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Tagged:

team india asia cup 2023 rishabh pant