New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर है. इससे पहले वह दलीप ट्रॉफी में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के सामने पंत 7 रन ही बना सके, लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सारा हिसाब-किताब पूरा कर लिया. उनकी अर्धशकीय पारी के देख विपक्षी टीम के कप्तान गिल में थोड़ा परेशान नजर आए.
Rishabh Pant ने गिल की टीम की उड़ाई धज्जियां
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं.
- भले ही वह टेस्ट क्रिकेट ही क्यों ना खेल रहे हो. ऐसा ही कुछ नजारा भारत ए और भारत बी के बीच खेले गए पहले मैच के तीसरे दिन देखने को मिला.
- जब पंत तीसरे दिन दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो उन्होने टेस्ट को टी20 बना दिया और 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से फैंस का खूब मनोरंजन किया.
- ऋषभ पंत ने सिर्फ 34 गेंदों के भीतर ही फिफ्टी जड़ डाली थी.
21 महीने बाद पंत ने लाल बॉल क्रिकेट में जड़ी फिफ्टी
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किसी फाइटर से कम नहीं हैं. उन्होंने भयानक कार एक्सीडेंट के बादल हार नहीं मानी.
- अगर किसी खिलाड़ी को क्रिकेट के प्रति दिवानगी सीखनी हो या देखनी हो तो वह पंत से प्रेरणा ले सकते हैं.
- माना जा रहा था कि पैर लिंगामेंट टूटने के बाद वह मैदान पर दौड़ नहीं पाएंगे. उनका करियर समाप्त हो चुका है.
- लेकिन, पंत ने बता दिया कि आपके मन में देश के लिए खेलने की भावना है तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
- बता दें कि पंत ने 21 महीनों के बाद लाल बॉल क्रिकेट में हिस्सा लिया, उन्होंने दूसरी ही पारी में 47 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
- जिसके बाद हर को पंत की तारीफ करते नहीं थक रहा है. पंत की धमाकेदार बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Playing his first FC match in 21 months, Rishabh Pant smashes 50 off just 34 balls. What an entertainer 🇮🇳🔥🔥#DuleepTrophy pic.twitter.com/rhqNiKcRvI
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 7, 2024
यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी खेलने लायक भी नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया में काट रहा है मौज, अब करियर पर लगेगा ब्रेक