ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर, 2022 में एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसमें पंत को गंभीर चोटें आईं थी और वह लहूलुहानहो गए थे. लेकिन, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और NCA की निगरानी में वापसी के लिए हार्डवर्क किया.
जिसके बाद उनकी कड़ी मेहनत 638 दिन बाद रंग लाई. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया हैं. पंत ने अपने टेस्ट करियर के छठें शतक को खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Rishabh Pant ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शतक
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि भारत ने 500 से अधिक की बढ़त बना ली है.
जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अहम योगदान दिया. उन्होने दूसरी पारी में कमाल की शतकीय पारी खेली. हालांकि, पंत 128 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान ऋषभ के बल्ले से 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.
खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पंत जानते हैं कि उन्हें कम बैक करने में कितनी मेहनत करनी पड़ी है. यह शतक उनके लिए काफी मायने रखता है. वीडियों में देखा जा सकता कि पंत ने शतक बनाने के बाद बल्ला हवा में उठाया और थोड़ा भावुक नजर आए.
वहीं उन्होंने समान की ओर मुंह कर भागवान का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ी भी अपनी कुर्सियों से उठकर खड़े हो गए और पंत के शतक के बाद तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
पंत ने इस मामले में की धोनी की बराबरी
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. पंत क्रिकेट की दुनिया में धोनी को अपना आइकॉन मानते हैं. उन्हें काफी फॉलो करते हैं.
वहीं अब पंत ने धोनी के होम ग्राउंड चेन्नई में धोनी के शतकों की बराबरी कर ली है. बता दें कि पंत का यह टेस्ट क्रिकेट करियर में छठा शतक है. जबकि माही ने भी टेस्ट किकेट में 6 शतक बनाए हैं. पंत आने वाले टेस्ट सीरीज में 1 शतक बनाते ही धोनी से आगे निकल जाएंगे.
यहां देखें सेलिब्रेशन का VIDEO
पंत को पसंद है दूसरी परी में खेलना फिर ओ बारी जिंदगी की हो या टेस्ट क्रिकेट की 🙌🔥
— 𝙍𝘼𝙐𝙉𝘼𝙆 𝙎𝙄𝙉𝙂𝙃 (@Raunakrajput15) September 21, 2024
welcome back Rishab pant#BANvIND #RishabhPant #rp17 #pant #ShubmanGill #ViratKohli #testmatch #IndianCricketTeam #rishab #wicketkeeper #Thala #MSDhoni #dhoni #indvsbangladesh pic.twitter.com/iLUl9FTV8U