12 छक्के-8 चौके, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, 300 के स्ट्राइकरेट से शतक जड़ मचाया कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा Rishabh Pant का बल्ला, 300 के स्ट्राइकरेट से शतक जड़ मचाया कोहराम

Rishabh Pant: भारत में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है. इसके अलावा देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. 16 अक्टूबर से इसकी सुचारु शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाए गए एक रिकॉर्ड की खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि पंत ने टी-20 फॉर्मेट में 32 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है.

Rishabh Pant ने 32 गेंदों में शतक लगाया

Rishabh Pant

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant )ने दिल्ली के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 116 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया. उस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए थे जिसमें 12 छक्के और 8 चौके शामिल थे. उन्होंने अपनी 116 रनों की शानदार पारी से दिल्ली को वह मैच 10 विकेट से जीत दिलाई थी.

ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज

Rishabh Pant scored a century in 32 balls in Syed Mushtaq Trophy.

मालूम हो कि टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम है. आपको बता दें कि उन्होंने 2013 में आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इसके बाद इस टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के नाम है. वह सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

चोट के कारण Rishabh Pant टीम इंडिया से बाहर

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant )चोट के कारण करीब एक साल से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. बता दें कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान घायल हो गए थे। उस दुर्घटना में क्रिकेटर को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण वह अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और जल्द ही दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., 24 साल के इस खिलाड़ी ने 6 छक्के जड़कर केएल, ईशान-पंत के लिए बजाई खतरे की घंटी, डेब्यू करते ही बर्बाद करेगा तीनों का करियर

rishabh pant Syed Mushtaq Ali Trophy ODI World Cup 2023