ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के इस दिग्गज को बताया अपना मेंटर, कहा करते है काफी मदद

Published - 02 May 2020, 05:08 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में काफी लंबे समय से ऋषभ पंत को देखा जाता है. बीते लगभग एक साल से तो ऋषभ पंत ही लगातार एमएस धोनी के स्थान पर टीम में खेलते नज़र आये है. टेस्ट क्रिकेट में जहां युवा पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, तो सीमित ओवर प्रारूप में वह अभी भी पूर्ण रूप से अपनी जगह पक्की करने विफल रहे है.

हाल में ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट पर बात करते हुए ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट को अपना सबसे पसंदीदा फॉर्मेट बताया.

टेस्ट क्रिकेट में बस्ती है जान

ऋषभ पंत

image by : bcci

भारत के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर विकेटकीपर टेस्ट शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा,

''मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, आप इसमें खुद को ज्यादा समय दे सकते हैं. आप खुद को ज्यादातर टेस्ट मैचों में ही आजमा सकते हैं. मैं जब चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मुकाबलें खेल रहा था, तो मुझे लगा यह ही रियल टेस्ट हैं. हालांकि जब मैंने पांच दिवसीय क्रिकेट खेलनी शुरू की, तब मुझे पता लगा कि आपको ज्यादा एफर्ट लगाना होता है.''

धोनी को बताया मेंटर

ऋषभ पंत

image by : india today

टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट, 27 टी20 और 16 एकदिवसीय मैच खेल चुके ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना मेंटर बताया. ऋषभ पंत ने लाइव चैट के दौरान आगे कहा,

''मेरे सबसे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर माही भाई है, हमें साथ खेलने का कम मौका मिला है. हालांकि जब वो साथ होते हैं, तो चीजें बहुत आसान हो जाती हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलने का अनुभव ही अलग है और काफी कुछ सीखने को मिलता है. माही भाई एक मेंटर की तरह है, वो मेरी काफी मदद करते हैं. वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि मैं उनके ऊपर ज्यादा निर्भर नहीं हो जाऊं लेकिन वो मदद से पीछे नहीं हटते. सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली मेरी मदद करते हैं.''

पंत के करियर पर एक नज़र

ऋषभ पंत

image by : getty images

22 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 38.76 की औसत के साथ 814, 16 एकदिवसीय मैचों में 26.71 की औसत के साथ 374 और 27 टी20I मैचों में 122 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 410 रन बनाये हैं. टेस्ट में पंत के नाम पर दो शतक भी दर्ज है.

Tagged:

टीम इंडिया ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी