T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL खेल रहे इन 3 खिलाड़ियों पर है BCCI की पैनी नजर, टीम इंडिया में मिलेगी सप्राइज एंट्री!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए IPL खेल रहे इन 3 खिलाड़ियों पर है BCCI की पैनी नजर, टीम इंडिया में मिलेगी सप्राइज एंट्री!

T20 World Cup 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के जूनीयर से लेकर सीनियर अपना जलवा दिखा रहे हैं. आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजर उन खिलाड़ियों पर रहने वाली है जो आईपीएल में गजब फॉर्म में नजर आएंगे.

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. वहीं हम इस लेख में आपको 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी एंट्री विश्व कप के दौरान टीम इंडिया में हो सकती है आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. ऋषभ पंत

  • टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एंट्री मिल सकती है.
  • पंत की आईपीएल में वापसी हो चुकी है. उनके पास सुनहरा मौका है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप के स्क्वाड में जगह सुनिश्चित करें.
  • आपीएल के पहले मैच में पंत कीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आए. वह आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेलते हुए दिखाई पड़ सकते हैं.
  • ऋषभ पंत भारत के लिए कई बार मैच विनिंग पारी खेल सके हैं. अगर पंत को आईपीएल के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है तो उनकी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

2. संजू सैमसन

  • संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनका बल्ला आग उगल रहा है. लखनऊ के खिलाफ खेल गए पहले मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 52 गेंदों में 82 रन की पारी खेली.
  • इस दौरान उनके बल्ले से चौके छक्कों की बरसात देखने को मिली. विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में संजू को को शामिल किया जाता है तो वह मध्य क्रम से लेकर अंत में बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
  • बता दें कि संजू को टी20 फॉर्मेट काफी सूट करता है. आपीएल संजू 1 नहीं बल्कि 3 शतक जमा चुके हैं.

3. हरप्रीत बरार

  • पंजाब के क्रिकेट खेलने वाले बाए हाथ के स्पिनर गेंदबाद हरप्रीत बरार पर भी चयनकर्ताओ की निगाहें रहने वाली है. हरप्रीत बरार ने घरेलू क्रिकेट से लेकर अंडर-19 तक पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है.
  • वही आईपीएल में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स को अपनी सेवाए दें रहे हैं. उन्होंने 2 मुकाबलो में 3 विकेट चटका दिए हैं.
  • बरार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हं विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
  • हरप्रीत बरार वेस्टइंडीज की धीमी पिचो पर अपनी फिरकी का जलवा दिखा सकते हैं.
  • हरप्रीत ने आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.53 की बेहतरी इकॉनॉमी से 21 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़े“वो ना अच्छा खेलते और ना जीतते तो मेरा…”, वीरेंद्र सहवाग ने PBKS को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुन धवन-प्रीती जिंटा के उड़ जाएंगे होश

bcci Sanju Samson rishabh pant Harpreet Brar T20 World Cup 2024