"घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि...", ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि...", Rishabh Pant ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान

Rishabh Pant: भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड का आगाज हो चुका है। 5 सितंबर को बेंगलुरू में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच भिड़ंत हुई, जबकि अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी का आमना-सामना हुआ। पिछले डेढ़ सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत भी इसमें खेलते हुए नजर आए। वह अभिमन्यु ईश्वरण की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक सनसनीखेज बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं।

Rishabh Pant ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट

  • दलीप ट्रॉफी 2024 में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं। 5 सितंबर को इंडिया ए के साथ खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
  • इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। दरअसल, ऋषभ पंत ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट चाहिए। उन्होंने कहा,
  • "किसी भी सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस बेहद जरूरी है, अब हमें डोमेस्टिक क्रिकेट के खिलाड़ियों को सिखाने की जरूरत है। इंटरनेशनल में जो सीखने को मिला वो बाकी खिलाड़ियों से साझा करना चाहिए।"

Rishabh Pant का बल्ला रहा खामोश 

  • बता दें कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसमें न खेलने का फैसला किया है। जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी दलीप ट्रॉफी का हैं।
  • ऐसे में कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत ने अपने इस बयान के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज कसा है। हालांकि, उन्होंने ये बात सिर्फ इसलिए कही ताकि खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हो सके।
  • दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले की पहली पारी में ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा।

7 रन बनाकर OUT हुए Rishabh Pant

  • टीम के लगातार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए उतरें। लेकिन वह टीम की पारी को संभालने में नाकाम रहे।  लगभग नौ महीनों के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वह दस रन भी नहीं बना सके।
  • 10 गेंदों का सामना करते हुए ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 7 रन ही निकले। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस काफी निराश हुए और IND vs BAN टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पर सवालिया निशान लग गया है।

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के पहले 1 घंटे में खुल गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय

यह भी पढ़ें: 19 साल के खतरनाक बल्लेबाज के लिए आपस में भिड़ने को तैयार हैं काव्या-प्रीति, IPL 2025 ऑक्शन में दोनों 25 करोड़ तक देने को तैयार

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team rishabh pant