भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही ऋषभ पंत अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. 28 जवनरी को उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसके जरिए विकेटकीपर ने नए घर लेने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने फैंस से इस बारे में सलाह मांगी थी कि, वो किस जगह पर घर लें. ऐसे में उनके ट्वीट्स को देखते ही उस पर कमेंट की बाढ़ आ गई.
ऋषभ पंत को मिला घर
दरअसल ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 6 घंटे पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि, उन्हें घर मिल गया है. इससे पहले भी पंत ने 28 जनवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने घर लेने की बात कही थी. ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को जिताने वाले विकेटकीपर पंत ने ट्वीट में लिखा था कि,
'जब से ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आया हूं, तभी से ही घरवाले पीछे पड़े हैं कि, घर ले लो, गुड़गांव सही रहेगा? कोई और रास्ता हो तो बताओ'.
Jabse Australia se aaya hoon gharwale peeche pade hain ki naya ghar le lo ab. Gurgaon sahi rahega? Aur koi option hai toh batao.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 28, 2021
वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को दिया था ये सुझाव
ऋषभ पंत के इस ट्वीट को देखने के बाद जहां काफी सारे फैंस उन्हें एक-एक करके घर खरीदने के लिए जगह बता रहे थे, तो वहीं कई ऐसे यूजर्स भी दिखे जो उन्हें इस बात के लिए ट्रोल करते हुए भी नजर आए. लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग ने उन्हें घर खरीदने के लिए एक बड़ा सुझाव दिया था.
https://twitter.com/virendersehwag/status/1355041850172661761?s=20
दरअसल पंत के ट्वीट को टैग करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने एक मनोज बाजपेयी का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि,
"वैसे तो इंग्लैंड के बॉलर्स भी काफी रूम देंगे. मुझे यकीन है कि उनके साथ पिच पर तो अपना घर बना लेगा. लेकिन घरवालों के लिए प्रॉपर्टी के बेस्ट ऑप्शन हाउंसिंग डॉट कॉम पर ही है. मुझे कोई बोला है कि मनोज बाजपेयी ने भी अपना घर हाउंसिंग पर ही लिस्ट किया है"
ऋषभ पंत ने सहवाग को बोला धन्यवाद
वीरेंद्र सहवाग के सुझाए गए बेहतरीन विकल्प के बाद ऋषभ पंत ने फिर से कुछ ही घंटे पहले एक ट्वीट कर सहवाग को धन्यवाद देते हुए अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि, उन्होंने अपना घर खरीद लिया है. तूफानी बल्लेबाज ने लिखा है कि,
"थैंक्स वीरेंद्र सहवाग भईया, मेहनत से बचाने के लिए, राजकुमार राव की तरह घर तो हाउसिंग पर आसानी से मिल गया. अब तो बस इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की तैयारी है".
इस ट्वीट में उन्होंने सहवाग को टैग करते हुए राजकुमार राव की एक वीडियो भी साझा की है.
Thanks @virendersehwag bhaiya, mehnat se bachane ke liye. @RajKummarRao ki tarah ghar toh https://t.co/Dkwk9m6h6z pe asaani se mil gaya, ab toh bas England series jeetne ki taiyaari hai. @Housing https://t.co/ZZSGd0GA8G pic.twitter.com/KvlvPdlgma
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 29, 2021