VIDEO: ऋषभ पंत हुए अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट, विपक्षी टीम को नहीं करनी पड़ी बिलकुल मेहनत, तौहफे में दे दिया विकेट

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rishabh Pant runout

Rishabh Pant Run Out: भारत (Team India) और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज़ अहमदाबाद में हो गया है. जिसमें भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ की पारी को 176 रनों के अंदर ही सिमटा दिया. इसके जवाब में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भारत की पारी की अच्छी शुरुआत की. लेकिन 84 रनों की पार्टनरशिप के बाद रोहित 60 रन पर ऑउट हो गए. जिसके बाद टीम (Team India) की पारी लड़खड़ा गई. एक के बाद एक गुच्छों में विकेट गिरने लगे. इस बीच Rishabh Pant भी बहुत अजीबो-गरीब तरीके से रन ऑउट हो गए.

Rishabh Pant का रन आउट

https://twitter.com/naman_kundra/status/1490318559175581697

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान में बल्लेबाज़ी करने आए. खेल पूरे तरीके से भारत के हाथ में था. लेकिन 2 दिग्गज बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन पहुंच गए थे और क्रिस पर युवा ईशान किशन के साथ ऋषभ मौजूद थे. ऋषभ पिच पर अच्छे लग रहे थे, उन्होंने आते ही 2 चौके भी जड़ दिए थे.

इस बीच 115 के स्कोर पर 17वें ओवर में भारत (Team India) की तीसरी विकेट ईशान किशन के रूप में गिर गई. जिसके बाद टीम थोड़ा सा दबाव महसूस करने लगी. इस दौरान अगले ओवर यानी 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अलज़ारी जोसेफ की गेंद पर बिल्कुल तीर की तरह सीधा शॉर्ट खेलने का प्रयास किया. शॉट् तो सूर्या ने बहुत ही खूब मारा लेकिन ऋषभ पंत की किस्मत आज उनके साथ नहीं थे.

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले हुए सीधे शॉर्ट को गेंदबाज़ अलज़ारी जोसेफ ने अपने पैर से रोकने की पूरी कोशिश की. जिसके चलते गेंद जोसेफ के पैर से थोड़ी सी छू गई, और सीधा सामने स्टंप्स पर जाकर लगी. जिस समय गेंद स्टंप पर लगी, उस समय ऋषभ नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर क्रिस के बाहर खड़े हुए पाए गए. जिसके चलते वे रन ऑउट हो गए. जिस दिन खिलाड़ियों की किस्मत नहीं होती, उस दिन वे बिना गेंद खेले भी आउट हो जाते हैं. हालांकि ऋषभ पंत 11 रन बनाकर ऑउट हुए.

6 विकेट से जीता भारतीय टीम ने पहला वनडे मुकाबला

Team India

भारत (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ अहमदाबाद में हो गया है. जिसमें भारत ने पहले मुकाबले में बाज़ी मार ली है. भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है. 177 रन का लक्ष्य भारत ने 28 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) के लिए बल्लेबाज़ी में सबसे ज़्यादा रन बनाए. चोट से उभर रहे रोहित शर्मा ने 60 रन की शानदार आक्रामक पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने अंत में धैर्य से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की देहलीज़ पार करवाई. भारतीय टीम को ये मुकाबला जीतने के बाद काफी हौसला मिला होगा. क्योंकि इससे पहले भारत लगातार 3 वनडे दक्षिण अफ्रीका में हार कर आई थी, जिसके चलते भारत ने वो सीरीज़ भी गंवा दी थी.

भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. बहरहाल, अब सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्ट इंडीज़ के लिहाज़ से वो मुकाबला करो या मरो का होगा. अगर वेस्ट इंडीज़ अगला मुकाबला भी हार गई तो भारत के साथ चल रही वनडे श्रृंखला वे हार जाएंगे.

Rohit Sharma rishabh pant IND vs WI ODI Sereis 2022 IND vs WI 1st ODI 2022