ऋषभ पंत अंतिम 2 ODI से बाहर, नहीं खेलेंगे बचे हुए मैच, 6 बॉल पर 7 छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Published - 03 Dec 2025, 12:50 PM | Updated - 03 Dec 2025, 12:52 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा चुका है। अब रायपुर और फिर विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों वनडे मुकाबले से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंतिम दो वनडे से बाहर हो सकते हैं और 6 बॉल पर सात छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी रिप्लेस करता हुआ दिखाई दे सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
अंतिम दो वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रायपुर के मैदान पर 3 दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस दूसरे और उसके बाद 6 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाना बेहद मुश्किल है। रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे और वह मैदान के बाहर बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली कब कहां और कितने बजे से खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच, सभी डिटेल्स का हुआ अधिकारिक ऐलान
6 गेंद पर सात छक्के मारने वाले खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
3 दिसंबर को रायपुर और फिर 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दोनों वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह 6 गेंद पर 7 छक्के जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में 6 गेंद पर सात छक्के जड़े थे। घरेलू क्रिकेट में लगातार उन्होंने अपने बल्ले से रन बनाए हैं इसी वजह से उन्हें भारत की वनडे टीम में जगह मिली है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा 190 रन की भी शानदार पारी खेली थी। उनको लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन आखिरकार उन्हें वनडे टीम का बुलावा आ गया और उन्हें पहले वनडे मुकाबले में मौका भी मिला।
पहले वनडे में फ्लॉप रहा था बल्ला
रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ को को प्लेइंग 11 मौका मिला था, लेकिन वह सिर्फ आठ रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे। उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह नंबर चार पर खेलने का मौका मिला था।
और अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दोनों वनडे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ को ही मौका दिया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ एक वनडे मुकाबले से उनकी किस तरह की फार्म है इसकी तुलना आप नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अंतिम दो मुकाबले में भी गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।