IPL 2022: ऋषभ पंत के ड्रामे की वजह से हारी दिल्ली? टीम को मिली उनकी गलती की सजा

Published - 23 Apr 2022, 10:20 AM

IPL

IPL 2022 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 223 रनों का विशाल स्कोर रखा. वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम की 208 रन ही बना सकी. वही अंत में दिल्ली को इस मुकाबले को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले को रोवमन पॉवल जीता सकते थे. क्योंकि वह 3 छक्के लगाकर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी ऋषभ पंत ने अपना ड्रामा शुरू कर दिया.

Rishabh Pant के ड्रामे से भटका रोवमैन पावेल का ध्यान

PL 2022: Rishabh Pant

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें एक विवाद ने बहस का रूप ले लिया. मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हरकत ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खीच लिया. कैपिटल्स के कप्तान मैच के आखिरी ओवर में नो-बॉल को लेकर सुर्खियों का विषय बने. दिल्ली को लास्ट ओवर में जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. रोवमन पॉवल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीनों गेंदों पर छक्के जड़ दिए. तीसरी बॉल विवाद खड़ा हो गया.

यह विवाद इतना बढ़ गया कि पंत गुस्से में लाल हो गए और अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने लगे. यह डामा 5-10 मिनट देखने को मिला. क्योंकि ओबेड मेक्कॉय के ओवर की तीसरी गेंद पर रोवमन पॉवल ने मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स लगाया. यह गेंद फुल टॉस थी और बल्लेबाज का मानना था कि यह नो-बॉल थी. लेकिन यह गेंद नो बॉल नहीं दी गई. इस घटना के बाद रोवमन पॉवल अपना मोमेंटम खो चुके थे. क्योंकि इस विवाद के बाद वह उस तरीके बल्लेबाजी नहीं कर पाए जैसा कि पहले कर रहे थे. सरल शब्दों में कहे कि, अगर पंत यह बखेड़ा ना खड़ा करते तो मैच का परिणाम दिल्ली के हक में भी आ सकता था.

विवाद के बाद लय में नहीं दिखे रोवमैन पावेल

IPL 2022
Rovman Powell

रोवमन पॉवेल (Rovman Powel) जिस तरह से बैक टू बैक छक्के लगाए थे. उससे ऐसा लग रहा था कि मैच का परिणाम कुछ भी हो सकता है. लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के गुस्से ने उनका ध्यान और लय दोनों को ही भटका दिया. विवाद के बाद दोबारा मैच शुरू होने के बाद पॉवल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह 15 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए.

अगर पंत उनकी बल्लेबाजी में खलल नहीं डालते तो, वह एक के बाद एक बड़ा शॉट और लगाकर मैच को फंसा सकते थे. खैर पर ऐसा ना हो सका. वही अंक तालिका की बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले है. जिसमें से 3 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वही दिल्ली 6 पॉइंट के साथ अंक तालिका में छठें स्थान पर है.

Tagged:

IPL 2022 Rovman Powell Rishbha Pant
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर