IND vs WI: तो इस वजह से दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने क्यों उतरे ऋषभ पंत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant and Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के दूसरे मैच में अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया. टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा नई सोच के में मैदान पर उतरे. रोहित ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ओपन किया. विराट की कप्तानी में इससे पहले ऐसा अद्भुत नजारा देखने को नहीं मिला. आइये जानते हैं इस सोच के पीछे क्या है नये कप्तान की नई रणनीति.

नए कप्तान की नई सोच

Rishabh Pant

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के दूसरे वनडे में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ओपनिंग की.

भारत की तरफ से इस मैच में नई सलामी जोड़ी मैदान देखने को मिली. कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान दिखाई. कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. पर इस अनुमान को रोहित शर्मा ने दरकिनार करते हुए युवा बल्लेबाज Rishabh Pant का हौसला अफजाई किया.

Rishabh Pant को मिला ओपनिंग करने का मौका

rishabh pant-T20 World Cup-playing XI

भारतीय टीम में एक से बढ़कर प्लेयर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बस उसे एक मौके की तलाश है. भारत में ओपनिंग करने के के लिए कई बड़े खिलाड़ी दावेदार हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ओपनिंग की. इनकी सोच से साफ लगता है कि वो भविष्य में इस खिलाड़ी को भी ओपनिंग स्लॉट में खिला सकते हैं. रोहित ने धवन के साथ तमाम बड़ी रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की हैं।

राइट एंड लेफ्ट के कॉम्बिनेशन ने का काफी रन भारत को बनाकर दिये हैं. इसी लिहाज से आज रोहित ने राइट एंड लेफ्ट कॉम्बिनेशन को अपनाते हुए Rishabh Pant को ओपनिंग के लिए चुना. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं.  2023 वनडे वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी करने की जरूरत होगी.

2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में है, जिसमें टीम इंडिया पूरा दम लगा देगी. टीम इंडिया में कुछ ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो 'हिटमैन' रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक हैं और बहुत जल्द टीम इंडिया के अगले ओपनर बन सकते हैं. हालांकि इस मैच में रोहित 5 (8) और Rishabh Pant 18 (34) रन पर आउट हो गए।

Rohit Sharma rishabh pant IND vs WI IND vs WI 2022 ODI series