Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक्सीडेंट के बाद धमाकेदार वापसी हो चुकी है. ऋषभ को टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में चुना गया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ लंबे अरसे के बाद भारत के लिए मैच खेला. जिसमें पंत अपनी लय में बैटिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. इस बीच सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि डाइट प्लान के लफड़े में नहीं पड़ते हैं बल्कि जो उनका मन वह बिना सोचे गप कर जाते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद दिए इंटरव्यू में किया है.
Rishabh Pant नहीं करते है डाइट प्लान की कोई चिंता
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली से रोहित शर्मा उन्हें सबसे फनी खिलाड़ी खिताब दे चुके हैं.
- पंत के एक इंटरव्यू का टीजर सामने आया है. जिसमें वह टीवी के सबसे प्रसिद्ध शो आपकी अदालत में हिस्सा लेने पंहुचे.
- पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 10 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान रजत शर्मा ने उनसे खाने पीने और डाइट प्लान को लेकर कुछ सवाल किए.
- जिनका भारतीय खिलाड़ी फनी और हसमुख अंदाज में जवाब दिया. पंत ने बताया कि,
''सर, इतना तो मैं सोचता ही नहीं, हॉस्पिटल में जब मैं लेटा हुआ था जो खाने को मांगता सब मिल जाता.''
'फेवरेट फूड बताना बहुत मुश्किल है'- पंत
टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी डाइट प्लान फॉलो करते हैं. ताकि उनकी फिटनेस पर कोई सवाल ना खड़ा किए जाए. वहीं आपकी अदालत में एंकर रजत शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उनके फेवरेट फूड के बारे में पूछा तो पंत ने बड़ा खुलासा कर दिया और कहा कि,
''फेवरेट फूड बताना काफी मुश्किल है....मोमोस...चिल्ली पनीर...जो मुंह में अच्छा टेस्ट आए बस सब खा लो...यार ये तो काफी नुकसानदायक है. थोड़ा अच्छा खा ले ना...इतना खराब क्यों खा रहा है. टेंशन मत लो ये भी कर दूंगा. जिद्दी होना चाहिए तो बचपन से ही होना चाहिए बाद में आगे तो आप हिसाब-किताब लगा रहे होते हैं.''
पंत को टी20 विश्व कप 2024 में मिला नया रोल
- टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया और मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 विश्व कप में नया रोल दिया है.
- पंत को बल्लेबाजी में प्रोमोट किया गया है. उन्हें कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नंबर-3 पर उतारा था. जहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी
- . वहीं आयरलैंड खिलाफ भी उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया. कप्तान के इस फैंस के बाद कर कोई दंग रह गया था.
- ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में किस पायदान पर आते हैं.
यहां देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान