पैट कमिंस को ट्रोल करने पर उतारू हुए ऋषभ पंत, खिलाफत में दे दिया ऐसा बयान, लग जाएगी मिर्ची, VIDEO हुई वायरल
Published - 09 Jun 2024, 08:03 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को स्लेजिंग करने का किस्सा बताया। इस दौरान पंत ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के खिलाफ ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने क्या कहा, आइए पहले आपको बताते हैं?
Rishabh Pant ने पैट कमिंस को किया था ट्रोल
- दरअसल, रजत शर्मा के शो आप की अदालत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान पंत से उनके विकेट के पीछे चल रही स्लेजिंग के बारे में सवाल किया गया।
- बातचीत के दौरान भारतीय खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को स्लेजिंग करने के बारे में पूछा गया, जब उन्होंने 2018-19 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी को छक्के मारने के लिए चिढ़ाया था।
- पंत ने बल्लेबाजी कर रहे कमिंस से कहा था कि, "चलो पैट, कुछ छक्के मारो।"
यहां देखें वीडियो
Rishabh Pant on sledging Virat Kohli from dressing room during RCB Vs DC Match 😂❤️
pic.twitter.com/wuvdniChqX— leisha (@katyxkohli17) June 9, 2024
"पैट कमिंस न तो हिट कर रहा था और न ही आउट हो रहा था"- पंत
- वीडियो में सुना जा सकता है, जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पैट कमिंस की स्लेजिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम वहां मैच जीत रहे थे, पैट कमिंस बल्लेबाजी कर रहे हैं। न तो वह हिट कर रहे थे और न ही आउट हो रहे हैं। या तो मैच जीतने के लिए खेलो या फिर आउट हो जाओ। मैं उनसे कह रहा था कि छक्का मारो और वरना आउट हो जाओ यार। तुम रन नहीं बना पाओगे। मैं उन्हें पुश दे रहा था। ताकि मैच खत्म हो।"
- आपको बता दें कि पंत का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुर्खियों में आया था ऋषभ पंत का नाम
- गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2018 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सुर्खियों का हिस्सा बने थे।
- उनका नाम उनके प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में नहीं था। बल्कि स्टंप के पीछे होने वाली स्लेजिंग की वजह से चर्चा में था।
- इस मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था। साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल
Tagged:
pat cummins BGT 2018-19 rishabh pant